Friday, August 1, 2025
Homeबॉलीवुड1970 की ब्लॉकबस्टर, हेमा मालिनी को देखते ही बेकाबू हो गए थे...

1970 की ब्लॉकबस्टर, हेमा मालिनी को देखते ही बेकाबू हो गए थे लोग, सुपरस्टार ने बचाई थी एक्ट्रेस की लाज


Last Updated:

हेमा मालिनी की खूबसूरती ही ऐसी थी,कि उनके साथ काम करने वाले स्टार्स भी उन पर फिदा हो जाते थे. हर रोल में वह जान फूंक दिया करती थीं. सेट पर अक्सर उन्हें देखने के लिए भीड़ हो जाया करती थीं. साल 1970 में आई एक फिल्म में तो उन्हें देखते ही भीड़ बेकाबू हो गई थी. किसी तरह देवानंद ने उनकी जान बचाई थी.

नई दिल्ली. साल 1970 में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें देवानंद और हेमा मालिनी की जोड़ी ने तहलका मचा दिया था. फिल्म की कहानी को लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे. लेकिन एक गाने की शूटिंग के वक्त हेमा मालिनी की जान पर ही बन आई थी.

देवानंद और हेमा की उस फिल्म का नाम है ‘जॉनी मेरा नाम’. फिल्म ने सफलता के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. देवानंद की एक्टिंग के तो लोग मुरीद ही हो गए थे. लेकिन फिल्म के दौरान शूटिंग पर एक बार भीड बेकाबू हो गई थी, ऐसे में देव साहब ने हेमा को किसी तरह वहां से निकाला था.

Operation Sindoor, Hema Malini, India vs Pakistan, India attacks Pakistan, ऑपरेशन सिंदूर, हेमा मालिनी, भारत बनाम पाकिस्तान, भारत का पाकिस्तान पर हमला

70 के दशक में जब फिल्म जॉनी मेरा नाम’ आई तो ड्रीम गर्ल उनके साथ काम करने से काफी नर्वस हो रही थीं. लेकिन बाद में जब फिल्म रिलीज हुई दोनों की केमिस्ट्री ने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया था.

raja jani hema malini-2025-04-0d91ce1bc109bb4b89b83b8bc05e0024

जिस वक्त फिल्म ‘जॉनी मेरा नाम’ रिलीज होती यानी साल 1970 ये वो दौर था जब देव आनंद की तूती बोलती थी और हेमा उन दिनों करियर की शुरुआती दौर में थीं. वह भी सुपरस्टार की बड़ी फैन रही हैं. इश फिल्म में उनके अपोजिट काम करके उनका ये सपना भी पूरा हो गया था.

लेकिन एक बार हेमा मालिनी एक बड़ी मुसीबत में फंस गई थीं उस वक्त देव साहब ने उन्हें मुसिबत से निकालकर सही जगह पहुंचाया था. हेमा मालिनी ने साल 2019 में नेशनल हेराल्ड को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मेरी मां देव साहब की बड़ी फैन थीं तो मैं उनकी फिल्में देखते ही बड़ी हुई. लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था किसी दिन मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा ?

लेकिन एक बार हेमा मालिनी एक बड़ी मुसीबत में फंस गई थीं उस वक्त देव साहब ने उन्हें मुसिबत से निकालकर सही जगह पहुंचाया था. हेमा मालिनी ने साल 2019 में नेशनल हेराल्ड को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मेरी मां देव साहब की बड़ी फैन थीं तो मैं उनकी फिल्में देखते ही बड़ी हुई. लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था किसी दिन मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा ?

जब हेमा गाने की शूटिंग कर रही थीं और कैमरे के सामने डांस कर रही थीं, तब भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने असभ्य और बदतमीज हरकतें कीं, जैसे सीटी बजाना, फब्तियां कसना और कुछ ने उनकी तरफ अपमानजनक इशारे भी किए.

इसके बाद शूटिंग के बीच कुछ ऐसा हुआ कि भीड़ अचानक बेकाबू हो गई. सब ऐसे हमारी ओर बढ़ते हुए आए मैं बहुत घबरा गई थी. लेकिन देव साहब बहुत प्रोटेक्टिव थे उन्होंने किसी तरह उनकी लाज बचाते हुए वहां से निकाला था.

homeentertainment

1970 की ब्लॉकबस्टर, हेमा मालिनी को देखते ही बेकाबू हो गए थे लोग



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments