Tuesday, November 4, 2025
Homeबॉलीवुड1984 की ब्लॉकबस्टर, अमिताभ बच्चन-धर्मेंद्र-राजेश खन्ना का धरा रह गया स्टारडम, जितेंद्र...

1984 की ब्लॉकबस्टर, अमिताभ बच्चन-धर्मेंद्र-राजेश खन्ना का धरा रह गया स्टारडम, जितेंद्र बन गए थे बॉक्स ऑफिस के किंग


Last Updated:

40 साल पहले आई वो फिल्म, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा भूचाल मचाया कि उस दौर के बड़े बड़े स्टार के पसीने छूट गए थे. फिल्म में उस दौर की दो जानी मानी टैलेंटेड एक्ट्रेस ने लीड रोल निभाया था. इस फिल्म ने थिएटर में कई ह…और पढ़ें

नई दिल्ली. साल 1984 जितेंद्र के करियर के लिए बेहद खास साबित हुआ था. इसी साल जितेंद्र एक ऐसी फिल्म लेकर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया था.ये फिल्म उस साल की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. जितेंद्र के करियर के लिए तो ये फिल्म मील का पत्थर साबित हुई थी.लेकिन उस दौर के कई स्टार्स के लिए ये फिल्म संकट का कारण बन गई थी.

Jeetendra blockbuster tohfa movie

वो फिल्म थी साल 1984 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली ब्लॉकबस्टर ‘तोहफा’.इस फिल्म के जरिए अकेले जितेंद्र ही अमिताभ बच्चन-धर्मेंद्र-राजेश खन्ना पर भारी पड़े थे. इन सभी स्टार्स का स्टारडम भी धरा रह गया था.फिल्म का एक गाने ने तो लोगों का दीवाना बना दिया था.

Jeetendra blockbuster tohfa movie

जितेंद्र हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे कामयाब कलाकारों में से एक हैं. जितेंद्र के ना सिर्फ करोड़ों चाहने वाले हैं बल्कि उन्होंने अपने चार्मिंग स्टाइल से एक्टिंग का एक नया ट्रेंड भी सेट किया था. जितेंद्र जैसे न्यूकमर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सुपरस्टार्स के स्टारडम को चुनौती दे डाली थी.

फिल्म की कहानी दो ऐसी बहनों की थी, जो एक ही लड़के के प्यार में पड़ जाती हैं. जितेंद्र की इस फिल्म के साथ उस साल अमिताभ की शराबी भी रिलीज हुई थी. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद भी किया था लेकिन कमाई के मामले में ये तोहफा के आगे बिल्कुल भी नहीं ठहर पाई.

dharmendra, dharmendra lucky shirt, dharmendra facts, dharmendra wore same short in 3 hit songs, Chalo Sajna Jahan Tak Ghata Chale song, jhilmil sitaron ka aangan hoga Song, saathiya nahi jaana Song, dharmendra hit songs, धर्मेंद्र, धर्मेंद्र लकी शर्ट, धर्मेंद्र ने तीन अलग-अलग गानों में पहनी एक ही शर्ट, चलो सजना जहां तक घटा चले, झिलमिल सितारों का आंगन होगा, साथिया नहीं जाना की जी न लगे

साल 1984 में ही धर्मेंद्र की राजतिलक और राजेश खन्ना-धर्मेंद्र स्टारर धर्म और कानून ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी थी.लेकिन ये दोनों ही फिल्में जितेंद्र की फिल्म तोहफा का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर पाई थीं.

‘तोहफा’ को डी रामानायडू ने बनाया था. फिल्म में जितेंद्र ने राम और जयाप्रदा ने जानकी और श्रीदेवी ने ललिता नामक किरदारों से लोगों का दिल जीत लिया था. फिल्म में कादर खान और शक्ति कपूर भी अहम रोल में नजर आए थे.

shakti kapoor in tohfa

इस फिल्म में शक्ति कपूर ने भी बड़ा दिलचस्प रोलन निभाया था. शक्ति कपूर का फिल्म में ललिता वाला डायलॉग तो लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. , ‘आऊऊऊ लोलिता’ ये डायलॉग उनकी पहचान बन गया था.

बता दें कि कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जितेंद्र, जया प्रदा और श्रीदेवी की इस फिल्म ‘तोहफा’ ने उस साल 9 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. आज के दौर के हिसाब से ये रकम डेढ सौ करोड़ से ज्यादा होगी.

homeentertainment

1984 की ब्लॉकबस्टर, अमिताभ बच्चन-धर्मेंद्र-राजेश खन्ना का धरा रह गया स्टारडम



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments