Last Updated:
Bollywood Most Ill Famed Hit Movie : बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों की पहचान उनके म्यूजिक से ही होती है. 90 के दशक में म्यूजिक फिल्मों का दौर रहा. 2000 के दशक में भी म्यूजिकल फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर परचम लहराया. इसी बीच एक ऐसी फिल्म आई जिसमें शास्त्रीय संगीत से सजे गाने थे. राग पर आधारित सॉन्ग थे. इन गीतों में एक खास किस्म का ठहराव था. गानों के बोल तो दिल को चीरने वाले थे. इस फिल्म का म्यूजिक ढाई साल में तैयार हुआ था. श्रेया घोषाल ने मखमली आवाज में इस फिल्म में एक ऐसा गाना जो इंस्टेंटली हिट हो गया था. श्रेया घोषाल को इसके लिए फिल्म फेयर और नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मैसिव हिट हुई थी. इस फिल्म को 21वीं सदी की महान फिल्म माना जाता है लेकिन यह मूवी उतनी ही ‘मनहूस’ निकली. चार परिवारों के रिश्ते तोड़ गई. ये फिल्म कौन सी थी, आइये जानते हैं…………
2000 के दशक में बॉक्स ऑफिस पर कुछ ऐसी फिल्में आई जिनके सेट इतने भव्य थे कि दर्शक हैरत में पड़ गए थे. ऐसी ही एक फिल्म 12 जुलाई 2002 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म का नाम ‘देवदास’ था जो कि उस समय की सबसे ज्यादा महंगी फिल्म थी. यह करीब 50 करोड़ के बजट में तैयार हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली ने किया था. इस फिल्म का म्यूजिक बेहद शानदार था. संजय लीला भंसाली और इस्माइल दरबार ने करीब ढाई साल की कड़ी मेहनत के बाद म्यूजिक तैयार किया था. इसी फिल्म से प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसा गाना गाया जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर और नेशनल अवॉर्ड दोनों मिले थे. आइये जानते हैं देवदास फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प फैक्ट्स…….

2002 में संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी देवदास फिल्म शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास पर बेस्ड थी. स्क्रीनप्ले प्रकाश रंजीत कपाड़िया और संजय लीला भंसाली ने लिखा था. प्रोड्यूसर भरत शाह थे. फिल्म में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित, किरण खेर और जैकी श्रॉफ लीड रोल में नजर आए थे. म्यूजिक इस्माइल दरबार का था. फिल्म का गीत-संगीत क्लासिकल का पुट लिए हुए था. फिल्म के गीत नुसरत बद्र, बैजू महाराज, समीर अनजान ने लिखे थे.

देवदास 1917 में लिखे गए शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास पर बनी तीसरी हिंदी फिल्म थी. इससे पहले 1936 और 1955 में इसी नाम से दो फिल्में पहले ही बन चुकी थीं. डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने उपन्यास पढ़ा और इस पर अपने ही स्टाइल में फिल्म बनाने का फैसला किया. उन्होंने फिल्म को बड़े स्केल पर और क्लासिकल अंदाज में बनाया. टाइम्स मैगजीन ने इस फिल्म को 21वीं सदी की 10 महान फिल्मों में शामिल किया था. दिलचस्प बात यह है कि जैकी श्रॉफ का रोल पहले मनोज बाजपेयी को ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने सपोर्टिंग किरदार करने से इनकार कर दिया था.
Add News18 as
Preferred Source on Google

फिल्म अपनी भव्यता, दिल छूने वाले डायलॉग्स और आइकॉनिक सींस के लिए जानी जाती है. फिल्म का एक पॉप्युलर सॉन्ग ‘काहे छेड़े मोहे’ माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था. इस गाने को माधुरी दीक्षित ने 30 किलो वजनी ड्रेस पहनकर परफॉर्म किया था. उन्हें खासी दिक्कत हुई थी लेकिन किसी तरह गाने को पूरा किया. शाहरुख खान ने कुछ ड्रंक सीन असली शराब पीकर किए थे. कत्थक मास्टर बिरजू महाराज ने ‘काहे छेड़े मोहे’ सॉन्ग कोरियोग्राफ किया था. फिल्म का एक और आइकॉनिक सॉन्ग ‘डोला रे डोला’ पूरे एक हफ्ते में लिखा गया था. संजय लीला भंसाली का मानना था कि यह सॉन्ग बॉलीवुड की दो बड़ी स्टार माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय फिल्माया जाना है, इसलिए इस गाने को परफेक्ट होना चाहिए. इसी गाने पर परफॉर्म के दौरान ऐश्वर्या राय के कानों से खून बहने लगा था. कान के झुमके बहुत भारी थे लेकिन ऐश्वर्या ने शूटिंग नहीं रोकी. ‘डोला रे डोला’ गाने को पूरा करने में कई रीटेक हुए थे.

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या राय और सलमान खान के बीच अफेयर था. सलमान अक्सर सेट पर आया करते थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान वो अक्सर सेट पर आते-जाते रहते थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या राय चोटिल हो गई थीं. सलमान खान ने उनकी देखभाल की थी. फिल्म के एक सीन में पारो यानी ऐश्वर्या राय के पैर में कांटा लग गया था. इस कांटे को सलमान खान ने ही निकाला था, उनके हाथ का सिर्फ क्लोज-अप दिखाया गया था. चंद्रमुखी के कोठे का सेट एक झील के चारों ओर लगाया गया था. झील का पानी बार-बार सूख जाता था. ऐसे में कई गैलन पानी लगातार झील में डाला गया. ‘देवदास’ टाइटल एक प्रोड्यूसर के. चोपड़ा के पास था. वो इस टाइटल को नहीं देना चाहते थे. ऐसे में संजय लीला भंसाली इस फिल्म का टाइटल ‘आज का देवदास’ रखने वाले थे. आखिरकार के. चोपड़ा ने भारी रकम लेकर टाइटल के राइट्स दे दिए.

इस फिल्म को भारत के अलावा पश्चिमी देशों में खूब सराहना मिली. यह बॉलीवुड की महान फिल्मों में से एक है. सिंगर श्रेया घोषाल ने इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. उन्होंने फिल्म में ‘बैरी पिया’ सॉन्ग गाया था. इस सॉन्ग के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड और फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था. श्रेया घोषाल यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली और आखिरी प्लेबैक सिंगर हैं. श्रेया घोषाल ने ‘बैरी पिया’ गाने की शुरुआत में एक खास तरह की आवाज ‘इश्श’ निकाली थी, जिसकी बड़ी तारीफ हुई थी.

श्रेया घोषाल ने इस गाने से जुड़ा दिलचस्प किस्सा अपने एक इंटरव्यू में बताया था. उन्होंने कहा था, ‘मैं इस गाने की रिहर्सल में शामिल होती थी. एक दिन संजय लीला भंसाली ने ऐसे ही स्टूडियो में बुला लिया. उन्होंने कहा कि अरेंजमेंट हो चुका है. हेडफोन लगाकर बस ऐसे ही गा दीजिए. बस एक बार इसे गा दीजिए. मैं रिकॉर्डिंग रूम में थी. वो लोग बाहर क्या बातें कर रहे थे, मुझे पता नहीं था. उन्होंने ट्रैक शुरू किया. मुझे लगा कि उन्हें मेरी आवाज चेक करनी है. मैं मजे से गा रही थी. जब गाना पूरा हुआ तो उन्होंने इशारा करके बाहर बुला लिया. फिर कहा कि अब अपना गाना सुनो. मैं डरते-डरते गाना सुना. भंसाली और दमन सूद आपस में इशारों में बातें करते रहे. इस्माइल दरबार भी खुश थे. वही टेक फाइनल हो गया. बाद में सिर्फ ‘हंसी’ और ‘इश्श’ डब किया गया था.’

श्रेया घोषाल ने छोटी से उम्र में ही ऐसे रिकॉर्ड बना दिए जो किसी गायक या गायिका को तोड़ना आसान नहीं होगा. 12 मार्च 1984 को जन्मी श्रेया ने महज चार साल की उम्र से म्यूजिक सीखना शुरू कर दिया था. जन्म एक पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के बहरामपुर में एक बंगाली हिंदू परिवार में हुआ था. पिता इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे. कोटा के पास तैनात थे, फिर उनका ट्रांसफर भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर मुंबई में हो गया. रियल्टी शो ‘सा रे गा मा पा’ से श्रेया घोषाल को काफी लोकप्रियता मिली. श्रेया ने पांच नेशनल अवॉर्ड और 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते हैं. बचपन के दोस्त शिलादित्य मुखोपाध्याय से शादी की जो कि पेशे से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर हैं.

44 करोड़ के बजट में बनी देवदास मूवी ने 99 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. यह फिल्म 325 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. पहले हफ्ते में ही 2 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक हिट फिल्म साबित हुई थी. देवदास मूवी ने कई प्लेटफॉर्म पर 62 अवॉर्ड जीते थे. फिल्म और भी कई वजहों से हमेशा याद की जाती है. इसी फिल्म के दौरान सलमान खान-ऐश्वर्या राय का ब्रेक अप हुआ. दोनों का झगड़ा इतना बढ़ गया कि पूरी इंडस्ट्री हैरान रह गई. विवेक ओबेराय और सलमान खान के बीच भी इसी मसले पर विवाद हुआ. इन तीनों परिवारों के बीच फिर कभी सुलह नहीं हो पाई. इतना ही नहीं, फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और संगीतकार इस्माइल दरबार के बीच भी अनबन हो गई. दोनों ने फिर कभी साथ में काम नहीं किया. इस तरह से यह फिल्म एक और जहां बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, वहीं दूसरी ओर 5 परिवारों के रिश्ते बिखर गए.

