Last Updated:
आमिर खान, जैकी श्रॉफ और उर्मिला मातोंडकर स्टारर ‘रंगीला’ 30 साल बाद दोबारा से बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. मेकर्स ने हाल में इसका टीजर लॉन्च किया. कुछ देर पहले ही उर्मिला का डांस वाला वीडियो भी शेयर किया है. यह पिल्म 4के क्वालिटी में बॉक्स ऑफिस पर 28 नवंबर 2025 को फिर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
मुंबई. बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म ‘रंगीला’ जल्द ही सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने वाली है. शुक्रवार को मेकर्स ने फिल्म का गाना ‘हो जा रंगीला’ फिर से रिलीज किया. मेकर्स ने गाने का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा, “90s के बच्चों के लिए खास खबर है. 28 नवंबर 2025 को फिल्म रंगीला फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. आइए, थिएटर में जाकर अपनी यादों को फिर से ताजा कीजिए और बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
साथ ही, फिल्म का गाना ‘हो जा रंगीला’ अब टिप्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर फिर से रिलीज हो चुका है.”सॉन्ग ‘हो जा रंगीला’ को मशहूर गायिका आशा भोसले ने अपनी मधुर आवाज में गाया है और लिरिक्स महबूब ने लिखे हैं. वहीं, म्यूजिक एआर. रहमान ने दिया है. इस गाने का क्रेज आज भी लोगों में देखने को मिलता है.
View this post on Instagram

