Tuesday, November 4, 2025
Homeबॉलीवुड31 साल पुरानी वो फिल्म, जिसके 14 गाने थे ब्लॉकबस्टर, बैलगाड़ियों में...

31 साल पुरानी वो फिल्म, जिसके 14 गाने थे ब्लॉकबस्टर, बैलगाड़ियों में भर-भरकर लोग पहुंचे देखने, बना था महा-रिकॉर्ड


Last Updated:

‘हम आपके हैं कौन’ 90 के दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, जिसमें सलमान खान और माधुरी दीक्षित ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म में 14 सुपरहिट गाने थे और इसे 7,39,62,000 दर्शकों ने देखा था.

हाइलाइट्स

  • ‘हम आपके हैं कौन’ 90 के दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.
  • फिल्म में 14 सुपरहिट गाने थे, जो आज भी लोकप्रिय हैं.
  • इस फिल्म को 7,39,62,000 दर्शकों ने थिएटर में देखा था.

फिल्मों और गानों की बात हो तो 90 का दशक सुनहरा रहा था. जब कुछ फिल्मों ने तो ऐसी धूम मचाई थी कि आज तक लोग उस कामयाबी को भूल ही नहीं पाए हैं. ऐसे ही 90 के दशक में एक फैमिली रोमांटिक फिल्म आई थी, जिसकी कहानी ने सबको इंप्रेस कर दिया था. इतना कि ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. सबसे खास तो ये कि फिल्म में दो चार या 8 गाने नहीं बल्कि 14 गाने थे और सारे के सारे सुपरहिट रहते थे.

ये फिल्म है ‘हम आपके हैं कौन’, जिसमें सलमान खान, माधुरी दीक्षित की जोड़ी थी और भी मल्टीस्टार नजर आए थे. सूरज बड़जात्या के करियर की सबसे अहम फिल्मों में से एक इसे भी माना जाता है जिसकी दीवानगी इतनी थी कि गांव देहात में भी लोग बेलगाड़ी में भर-भरकर थिएटर पहुंचे थे इस फिल्म को देखने के लिए. साल 1994 में ‘हम आपके हैं कौन’ रिलीज हुई और ये एक म्यूजिकल ड्रामा थी. जिसे राजश्री प्रोडक्शन ने बनाया था.

‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म को देखने के लिए बॉक्स ऑफिस पर हूजुम उमड़ पड़ा था. यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसेअधिक फुटफॉल वाली फिल्म है जिसे उस समय थिएटर में देखने के लिए 7,39,62,000 दर्शक पहुंचे थे. ये कोई रिकॉर्ड नहीं बल्कि महारिकॉर्ड है जिसे आजतक कोई भेद नहीं पाया है.

छप्पड़फाड़ कमाई

उस जमाने में हम आपके हैं कौन ने 116 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था जो आज के हिसाब के जोड़े तो 700 करोड़ रुपये बैठता है. फिल्म में सलमान खान और माधुरी के अलावा रेणुका शहाणे, मोहनीश बहल, सूरज बड़जात्या से लेकर आलोकनाथ जैसे सितारे थे.

14 गाने और सारे सुपरहिट

हम आपके हैं कौन की कामयाबी का एक श्रेय इसके सुपरहिट गानों को भी जाता है. जिसमें 14 गाने थे. सारे के सारे सुपरहिट थे और आज भी इनकी अहमियत कम नहीं हुई है. आज भी कोई शादी हो या ब्याह, इस फिल्म के गाने आपको सुनाई दे पड़ेंगे. ये हैं वो 14 गाने.

सुपरहिट गानों के पीछे के बादशाह
फिल्म के गाने के बोल देव कोहली और रविंद्र रावल ने लिखे थे. आजतक ये दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला बॉलीवुड साउंडट्रैक है. वहीं गानों की बात करें तो इनके सिंगर थे लता मंगेशकर और बालासुब्रमण्यम.

authorimg

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

homeentertainment

31 साल पुरानी वो फिल्म, जिसके 14 गाने थे ब्लॉकबस्टर, बना था महा-रिकॉर्ड



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments