Sunday, July 6, 2025
Homeटेक्नोलॉजी43 इंच QLED स्मार्ट टीवी सस्ते में हुआ लॉन्च, घर बन जाएगा...

43 इंच QLED स्मार्ट टीवी सस्ते में हुआ लॉन्च, घर बन जाएगा थिएटर


Image Source : KODAK
स्मार्ट टीवी

कैमरा के लिए लोकप्रिय ब्रांड Kodak ने रिलायंस जियो के साथ मिलकर सस्ता QLED स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च किया है। 43 इंच का यह स्मार्ट टीवी आपको घर में ही थिएटर की फील कराएगा। यह स्मार्ट टीवी जियो के JioTele OS के साथ आता है और इसमें 22 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी को खास तौर पर भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है। इसकी कीमत भी बजट प्राइस में रखी गई है।

कितनी है कीमत?

Kodak का यह 43 इंच वाला QLED स्मार्ट टीवी भारत में 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्ट टीवी को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीदा जा सकता है। कंपनी इस स्मार्ट टीवी की खरीद पर बैंक ऑफर्स भी दे रही है। इस स्मार्ट टीवी की खास बात यह है कि JioTele OS पर बेस्ड इस स्मार्ट टीवी में एआई बेस्ड कंटेंट सजेशन मिलेगा। इसके अलावा इसमें कई OTT प्लेटफॉर्म और गेमिंग कंटेंट भी ऑफर किया जाता है।

इस QLED स्मार्ट टीनी में QLED स्क्रीन मिलती है, जिसमें 1.1 बिलियन कलर और HDR का सपोर्ट मिलेगा। यही नहीं, इस स्मार्ट टीवी का डिजाइन काफी स्लीक है और इसके चारों ओर एयर स्लिम डिजाइन मिलेगा। इस स्मार्ट टीवी में Amlogic प्रोसेसर मिलता है। इसमें 2GB रैम के साथ 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। 

यह सस्ता स्मार्ट टीवी 40W डॉल्वी डिजिटल प्लस स्पीकर्स के साथ आता है। बड़े स्पीकर्स की वजह से इसमें आपको घर में भी थिएटर वाला सराउंड साउंड मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए Kodak के QLED टीवी में डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ वॉइस इनेबल्ड मल्टी लैंग्वेज रिमोट मिलता है। यह कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स Netflix, JioHotstar, Amazon Prime Video के साथ आता है। इन ऐप्स पर आप अपनी पसंद के कंटेंट को एक्सेस कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें –

Starlink को जाइए भूल, ये देसी कंपनी भारत में जल्द लॉन्च करेगी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments