Wednesday, January 14, 2026
Homeबॉलीवुड43 साल पहले अनिल कपूर ने कन्नड़ सिनेमा में रखा था कदम,...

43 साल पहले अनिल कपूर ने कन्नड़ सिनेमा में रखा था कदम, पुरानी यादों को ताजा कर बताई अपनी इच्छा


Last Updated:

Anil Kapoor Pallavi Anu Pallavi Movie: अनिल कपूर ने 43 साल पहले कन्नड़ फिल्म ‘पल्लवी अनु पल्लवी’ से डेब्यू किया था. उन्होंने केजीएफ, कांतारा, प्रशांत नील, ऋषभ शेट्टी और यश की सराहना की.

अनिल कपूर ने कन्नड़ इंडस्ट्री के उभरते कलाकार बन गए थे,

मुंबई. बॉलीवुड में अपनी कॉमेडी और एक्शन भरी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता अनिल कपूर आज भी सिनेमा जगत में सक्रिय हैं. अनिल को आखिरी बार फिल्म ‘फाइटर’ में देखा गया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनिल कपूर ने पहली बार बतौर मुख्य भूमिका फिल्म ‘वो सात दिन’ करने से पहले कन्नड़ फिल्म उद्योग में किस्मत आजमाई थी? अब उनकी पहली कन्नड़ फिल्म ने 43 साल पूरे कर लिए हैं. अनिल कपूर ने 43 साल पहले कन्नड़ फिल्म में काम किया था और वे फिल्म ‘पल्लवी अनु पल्लवी’ में दिखे थे.

अनिल कपूर ने फिल्म के 43 साल पूरे होने पर खुशी जाहिर की है और साथ ही उभरते कन्नड़ उद्योग को लेकर दिल छू लेने वाली बात भी कही है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “43 साल पहले, मैंने कन्नड़ फिल्म उद्योग में अपना पहला कदम रखा था. तब से लेकर आज तक कन्नड़ सिनेमा की बढ़ती लोकप्रियता और वैश्विक स्तर पर भारतीय सिनेमा को नई परिभाषा देते देखना अद्भुत है.”

उन्होंने केजीएफ और कांतारा जैसी फिल्मों के निर्माता प्रशांत नील और ऋषभ शेट्टी तथा अभिनेता यश की विशेष सराहना की, जिन्होंने कन्नड़ सिनेमा का स्तर ऊंचा उठाया है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इस शानदार उद्योग के साथ यह मेरा आखिरी जुड़ाव नहीं होगा.





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments