Friday, August 1, 2025
Homeबॉलीवुड44 साल पुरानी वो फिल्म, जिसने अमिताभ-धर्मेंद्र की 'शोले' को भी दी...

44 साल पुरानी वो फिल्म, जिसने अमिताभ-धर्मेंद्र की ‘शोले’ को भी दी थी पटखनी, कमाई देख मेकर्स की फटी रह गई थी आंखें


Last Updated:

साल 1981 में मनोज कुमार एक ऐसी फिल्म लेकर आए थे, जिसने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था. फिल्म ने रिलीज होते ही न सिर्फ शोले जैसी फिल्म को पछाड़ा, बल्कि दिलीप कुमार के डूबते हुए करियर को भी नई दिशा दी थी. फिल्म…और पढ़ें

फिल्म ने रच दिया था इतिहास

हाइलाइट्स

  • ‘क्रांति’ ने 1981 में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था
  • फिल्म ने ‘शोले’ की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ा था
  • हेमा मालिनी की एक्टिंग और खूबसूरती ने फैंस को दीवाना बना दिया
नई दिल्ली. मनोज कुमार की वो मल्टीस्टारर फिल्म, जिसने 1981 में कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. लंबे समय से हिट का इंतजार कर रहे दिलीप कुमार के करियर के लिए ये फिल्म मील का पत्थर साबित हुई थी.

बॉलीवुड में जब भी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की बात होती है, तो अक्सर ‘शोले’ का नाम सबसे पहले आता है. ये एक ऐसी फिल्म है,जिसे हर उम्र के इंसान ने देखा और पसंद किया. आज भी लोग इस फिल्म को भूल नहीं पाए हैं. लेकिन 44 साल पहले एक ऐसी फिल्म आई थी, जिसने ‘शोले’ को भी धूल चटा दी थी.

kranti movie
फिल्म ने हिला दिया था बॉक्स ऑफिस

‘शोले’ को दी थी पटखनी

बताया जाता है कि ‘क्रांति’ का बजट करीब 3 करोड़ रुपये था, उस दौर में 3 करोड़ बहुत बड़ी बात होती थी. लेकिन 3 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 16 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म ने उस वक्त ‘शोले’ की कमाई के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था. देशभर में इसे लेकर जबरदस्त क्रेज था.फिल्म का एक गाना जिदंगी की न टूटे लड़ी तो आज भी नहीं भूल पाए हैं.

बता दें कि फिल्म में मनोज कुमार के अलावा दिलीप कुमार, शशि कपूर, हेमा मालिनी और परवीन बॉबी जैसे दिग्गज स्टार्स नजर आए थे. यह फिल्म ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आजादी की लड़ाई पर बेस्ड थी. देशभक्ति से लबरेज फिल्म की कहानी ने लोगों के जहन पर अमिट छाप छोड़ी थी.

homeentertainment

44 साल पुरानी वो फिल्म, जिसने अमिताभ-धर्मेंद्र की ‘शोले’ को भी दी थी पटखनी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments