Last Updated:
साल 1981 में मनोज कुमार एक ऐसी फिल्म लेकर आए थे, जिसने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था. फिल्म ने रिलीज होते ही न सिर्फ शोले जैसी फिल्म को पछाड़ा, बल्कि दिलीप कुमार के डूबते हुए करियर को भी नई दिशा दी थी. फिल्म…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- ‘क्रांति’ ने 1981 में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था
- फिल्म ने ‘शोले’ की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ा था
- हेमा मालिनी की एक्टिंग और खूबसूरती ने फैंस को दीवाना बना दिया
बॉलीवुड में जब भी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की बात होती है, तो अक्सर ‘शोले’ का नाम सबसे पहले आता है. ये एक ऐसी फिल्म है,जिसे हर उम्र के इंसान ने देखा और पसंद किया. आज भी लोग इस फिल्म को भूल नहीं पाए हैं. लेकिन 44 साल पहले एक ऐसी फिल्म आई थी, जिसने ‘शोले’ को भी धूल चटा दी थी.

फिल्म ने हिला दिया था बॉक्स ऑफिस
‘शोले’ को दी थी पटखनी
बता दें कि फिल्म में मनोज कुमार के अलावा दिलीप कुमार, शशि कपूर, हेमा मालिनी और परवीन बॉबी जैसे दिग्गज स्टार्स नजर आए थे. यह फिल्म ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आजादी की लड़ाई पर बेस्ड थी. देशभक्ति से लबरेज फिल्म की कहानी ने लोगों के जहन पर अमिट छाप छोड़ी थी.