Last Updated:
Iulia Vantur Birthday: 90 के दशक के टॉप एक्टर रहे दीपक तिजोरी की फिल्म में सलमान खान की रुमर्ड गर्लफ्रेंड का भी अहम किरदार है. वह अपना आज 45वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
यूलिया वंतूर मूल रूप से रोमानिया की रहने वाली हैं. उन्होंने साल 2013 में फिल्म ‘ओ तेरी’ में कैमियो किया और यहीं से उनकी बॉलीवुड जर्नी शुरू हुई. यूलिया इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. लेकिन सलमान खान संग नाम जुड़ने की वजह से उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती गई. उन्हें सलमान की रुमर्ड गर्लफ्रेंड का टैग मिला है.

यूलिया वंतूर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.
यूलिया वंतूर बेहतरीन सिंगर और डांसर
यूलिया वंतूर की आने वाली फिल्में-सीरीज
यूलिया वंतूर अब फिल्म ‘राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला’ में दिखाई देंगी. इस फिल्म से कुछ साल पहले उनका लुक जारी किया गया था. यूलिया ने इसकी शूटिंग कंप्लीट कर ली है. लेकिन रिलीज डेट तय नहीं हो पाई हगै. इसके अलावा, वह ‘इकोज ऑफ अस’ में नजर आएंगी. फिल्म ‘लैला मजनू’ और सीरीज ‘जैक स्टाल डेड’ इन प्रोडक्शन चल रहा है, जबकि ‘सेकंड चांस’ का पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है.

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें