Monday, July 28, 2025
Homeबॉलीवुड45 की हुई सलमान खान की रुमर्ड गर्लफ्रेंड, सालों से अटकी 1...

45 की हुई सलमान खान की रुमर्ड गर्लफ्रेंड, सालों से अटकी 1 फिल्म, दीपक तिजोरी संग शॉर्ट मूवी में किया काम


Last Updated:

Iulia Vantur Birthday: 90 के दशक के टॉप एक्टर रहे दीपक तिजोरी की फिल्म में सलमान खान की रुमर्ड गर्लफ्रेंड का भी अहम किरदार है. वह अपना आज 45वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.

दीपक तिजोरी के साथ दिखाई देंगी सलमान खान की रुमर्ड गर्लफ्रेंड.
मुंबई. सलमान खान का नाम ऐश्वर्या राय बच्चन, संगीता बिजलानी, सोमी अली और कैटरीना कैफ संग रिलेशनशिप रहा. इसके कई और ऐसी एक्ट्रेस रहीं, जिनका सलमान खान संग नाम जुड़ा, लेकिन कभी आधिकारिक तौर पर रिश्ता कंफर्म नहीं हो पाया. आज एक ऐसी एक्ट्रेस का बर्थडे है, जिनका न सिर्फ सलमान के साथ नाम जुड़ा, बल्कि उनका सलमान के घर पर आजतक बराबर आना-जाना है. यानी वह खान फैमिली की भी करीबी हो गईं. वह आज 45 साल की हो गई हैं. इस एक्ट्रेस का नाम यूलिया वंतूर है.

यूलिया वंतूर मूल रूप से रोमानिया की रहने वाली हैं. उन्होंने साल 2013 में फिल्म ‘ओ तेरी’ में कैमियो किया और यहीं से उनकी बॉलीवुड जर्नी शुरू हुई. यूलिया इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. लेकिन सलमान खान संग नाम जुड़ने की वजह से उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती गई. उन्हें सलमान की रुमर्ड गर्लफ्रेंड का टैग मिला है.

Salman khan Lulia Vantur
यूलिया वंतूर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.

यूलिया वंतूर बेहतरीन सिंगर और डांसर

यूलिया वंतूर एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बेहतरीन सिंगर और डांसर भी हैं. आईएमडीबी के मुताबिक, यूलिया ने हिमेश रेशमिया के साथ बतौर सिंगर एवरी नाइट एंड डे म्यूजिक वीडियों में काम काम किया. इसके बाद, ‘राधे’ के ‘सीटी मार’ गाने को भी गाया. उन्होंने गुरु रंधावा, हनी सिंह, एश किंग समेत कई सिंगर के साथ म्यूजिक वीडियोज में काम किया है.

यूलिया वंतूर की आने वाली फिल्में-सीरीज

यूलिया वंतूर अब फिल्म ‘राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला’ में दिखाई देंगी. इस फिल्म से कुछ साल पहले उनका लुक जारी किया गया था. यूलिया ने इसकी शूटिंग कंप्लीट कर ली है. लेकिन रिलीज डेट तय नहीं हो पाई हगै. इसके अलावा, वह ‘इकोज ऑफ अस’ में नजर आएंगी. फिल्म ‘लैला मजनू’ और सीरीज ‘जैक स्टाल डेड’ इन प्रोडक्शन चल रहा है, जबकि ‘सेकंड चांस’ का पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है.

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

homeentertainment

45 की हुई सलमान खान की रुमर्ड गर्लफ्रेंड, सालों से अटकी 1 फिल्म



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments