Last Updated:
वैसे तो आपने कई सिंगर्स के गाने सुने होंगे. कुछ को आप उनके गानों से जानते हैं तो कुछ को उनके कॉन्सर्ट के जरिए. मगर कुछ सिंगर्स ऐसे हुए जिन्होंने कई हीरो को सुपरस्टार बनाया. चलिए बताते हैं ऐसे ही गायकों के बारे में.
हर एक कलाकार का अपना स्ट्रगल होता है. उसकी दिन रात की मेहनत होती है तो कुछ साथ उन्हें ऐसे लोगों का भी मिल जाता है, जिन्हें वह देखे या न देखे लेकिन नकारा कभी नहीं जा सकता. जैसे कई सुपरस्टार ऐसे हुए जिनके करियर में सिंगर्स का भी योगदान हुआ. उनके गाए गाने इतने ब्लॉकबस्टर हुए कि फिल्मों को भी खूब फायदा मिलता.

मगर शायद ही लोग इन सुपरस्टार्स की आवाज को पहचान पाए. मगर इंडस्ट्री में टॉप स्टार्स को बनाने के पीछे इनकी पहचान बन चुकी असली आवाज भी हकदार है जो इनकी जर्नी में भाग्यशाली साबित हुई. सलमान खान, शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन को ही ले लीजिए, इनकी फिल्मों में कुछ सिंगर्स ऐसे हुए जिन्होंने सबसे ज्यादा गाने गाए. लोग तो इन आवाज को इन हीरो की आवाज ही मानने लग गए थे.

तो चलिए आज उन सिंगर्स की बात करते हैं जिन्होंने इन सुपरस्टार्स के करियर में चार चांद लगाए. सलमान खान को रोमांटिक हीरो बनाने वाले हो या अक्षय कुमार को खिलाड़ी या फिर शाहरुख को रोमांस के किंग, इन सितारों को ये ताज गानों की वजह से भी मिला. तो चलिए इन चेहरों के पीछे की आवाज से आपको रूबरू करवाते हैं.
Add News18 as
Preferred Source on Google

सलमान खान से शुरू करते हैं. सलमान ने शुरुआती करियर में जितने हिट गाने दिए उनके पीछे की वजह हैं एस पी बालासुब्रमण्यम. जिनकी गायिकी ने एक्टर के करियर में चार चांद लगाए. हम आपके हैं कौन, लव, पत्थर के फूल, मैंने प्यार किया से लेकर साजन तक.. इन फिल्मों के लिए तमाम सुपरहिट गाने वाले S. P. Balasubrahmaniam ही थे जिन्होंने सलमान की आवाज बनकर कई सुपरहिट गाने दिए.

शाहरुख खान के लिए सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने खूब गाने गाए. वो बात अलग है कि बाद में दोनों का ऐसा मनमुटाव हुआ कि आजतक दुश्मनी बरकरार है. मगर शाहरुख खान के लिए रूमानी आवाज अभिजीत भट्टाचार्य ने ही दी. अंजाम, बादशाह, येस बॉस, अशोका, चलते-चलते, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी से लेकर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे तक. गानों की बात करें तो जरा सा झूम लूं मैं, सुनो न सुनो, बड़ी मुश्किल है, तौबा तुम्हारे से लेकर वो लड़की जो आदि.

अब आते हैं अमिताभ बच्चन पर. उनके लिए किशोर कुमार ने कई गाने गाए. सलामत रहे ये दोस्ताना हमारा, माय नेम इज एंथनी, ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, जाने जिगर, जिंदगी मिलके बिताएंगे, हर छोरी से लेकर परियों का मेला तक. किशोर कुमार के अलावा बिग बी की फेमस आवाज हैं सुदेश भोंसले. वह तो अमिताभ बच्चन की आवाज में सॉन्ग गाने के लिए मशहूर हैं. जुमा चुम्मा दे दे, लाल दुपट्टे वाली से लेकर शावा शावा जैसे गाने उन्होंने ही गाए हैं.

अक्षय कुमार की बात करें तो आज उनके लिए सोनू निगम से लेकर आज के दौर में बी-प्राक जैसे कई सिंगर्स हिट सॉन्ग गा चुके हैं. मगर 90 के दशक में उदित नारायण, कुमार सानु ने अक्षय कुमार के हिट पर हिट दिए थे. दोनों की पार्टनरशिप काफी लकी रही थी. चुरा के दिल मेरा, अब तेरे दिल में, काश कभी ऐसा होता, खबर छप जाएगी से लेकर कितनी हसरत है जैसे गाने इन्होंने ही दिए हैं.

