Wednesday, January 14, 2026
Homeटेक्नोलॉजी50MP कैमरा और दो डिस्प्ले वाले Samsung के फोल्डेबल फोन पर मची...

50MP कैमरा और दो डिस्प्ले वाले Samsung के फोल्डेबल फोन पर मची है लूट


Image Source : SAMSUNG INDIA
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 पर ऑफर

Samsung के दो डिस्प्ले वाले फोल्डेबल फोन की कीमत में भारी कटौती की गई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर शुरू होने वाले रिपब्लिक डे सेल से पहले ही फोन की कीमत कम हो गई है। सैमसंग का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन 50MP कैमरा, 4400mAh बैटरी जैसे फीचर्स से लैस है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इस फोन को 71,000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर्स आदि का भी लाभ मिल सकता है।

71,500 रुपये का प्राइस कट

Samsung ने अपने इस फोल्डेबल फोन को जुलाई 2023 में लॉन्च किया था। Galaxy Z Fold 5 के 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को अमेजन पर 93,500 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। इस फोन का लॉन्च प्राइस 1,64,999 रुपये है। इस तरह से इसकी खरीद पर 71,499 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा फोन की खरीद पर 5% का कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है। अगर, आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करा रहे हैं तो 42,000 रुपये और बचा सकते हैं। इस तरह से सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन को काफी सस्ते में खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy Z Fold 5 के फीचर्स

Galaxy Z Fold 5 के फीचर्स की बात करें तो यह फोन 7.6 इंच के QXGA+ डायनैमिक AMOLED इनफिनिटी फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में 6.2 इंच का सेकेंडरी FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। दोनों ही डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। सैमसंग के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 12GB रैम के साथ 512GB की इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

यह फोल्डेबल फोन 4,400mAh की बैटरी के साथ आता है। इसके साथ 25W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। यह Android 14 पर बेस्ड OneUI 5 पर काम करता है। इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके साथ 12MP का सेकेंडरी और 10MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 4MP का एक और फ्रंट कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ें – Google और Apple ने मिलाया हाथ, अब Gemini की जुबान बोलेगा आईफोन वाला Siri, करोड़ों में फाइनल हुई डील?





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments