6जी सर्विस
IMC 2025 में 6G सर्विस को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। टेलीकॉम सेक्रेटरी नीरज मित्तल ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस में भारत में 6G सर्विस में AI के रोल का जिक्र किया है। भारत ने 6G सर्विस को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। 2030 तक भारत में 6G सर्विस लॉन्च की जा सकती है। इंडिया मोबाइल कांग्रेस में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी दावा किया कि भारत 6G सर्विस लॉन्च करने वाले अग्रणी देशों में शामिल होगा।
AI का अहम रोल
टेलीकॉम सेक्रेटरी ने भारत में 6G सर्विस को लेकर कहा कि जिस समय हम 5G से 6G में ट्रांजिशन करेंगे उस समय AI का महत्वपूर्ण रोल होगा। एआई नेटवर्क इंटेलिजेंस और सेल्फ हीलिंग का काम करेगा। एआई का दायरा केवल जेनरेटिव चैटबॉट तक नहीं रहेगा यह कई फंक्शन को रिप्लेस कर देगा। इसका इस्तेमाल फ्रंट एंड के साथ-साथ नेटवर्क की गहराई और बीच में होगा ताकि कस्टमर सर्विस को इंप्रूव किया जा सकेगा।
हाल ही में भारत में पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर बेस्ड 4G सर्विस लॉन्च किया गया है। BSNL की यह 4G सर्विस पूरी तरह से 5G रेडी है और भारत में 6G सर्विस भी स्वदेशी तकनीक पर बेस्ड होगी। इसके लिए कई स्टार्ट-अप कंपनियों ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 6G को लेकर डेमोनस्ट्रेशन दिया है। भारत में 6G सर्विस लॉन्च करने के लिए नेटवर्क गियर से लेकर सॉफ्टवेयर तक स्वदेशी तकनीक पर बेस्ड होगा।
2028 में शुरू होगा 6G का ट्रायल
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में 6G सर्विस के लिए ट्रायल 2028 में शुरू हो जाएगा। 2030 में सर्विस लॉन्च होने के साथ-साथ इसे तेजी के साथ रोल आउट किया जाएगा। भारत में 5G सर्विस को तेजी से रोल आउट किया गया है। फिलहाल भारत के 99 प्रतिशत जिले 5G नेटवर्क से जुड़ गए हैं।
एआई को लेकर टेलीकॉम सेक्रेटरी ने कहा कि सरकार एआई टूल्स का इस्तेमाल डीपफेक, वॉइस क्लोनिंग, फाइनेंशियल फ्रॉड और वॉइस और वीडियो आइडेंटिटी के वेरिफिकेशन के लिए कर रही है। टेलीकॉम नेटवर्क के लिए भी भविष्य में एआई का इस्तेमाल किया जाएगा, जो नेटवर्क के लिए संजीवनी का काम करेगा।
यह भी पढ़ें –
Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा पर TRAI का बड़ा बयान, जल्द शुरू होगी सर्विस?

