Sunday, July 27, 2025
Homeटेक्नोलॉजी7,000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ iPhone 16 जैसा दिखने वाला...

7,000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ iPhone 16 जैसा दिखने वाला फोन, मिलेंगे दमदार फीचर्स


Image Source : INDINIX INDIA
इनफिनिक्स स्मार्ट 10

Infinix ने भारत में अपनी Smart सीरीज में एक और एंट्री लेवल फोन उतारा है। चीनी ब्रांड का यह फोन Smart 10 के नाम से लॉन्च हुआ है। कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट का पहला फोन है, जिसमें 4 साल तक लैग-फ्री एक्सपीरियंस दिया जाएगा यानी कंपनी 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट ऑफर करेगी। यह फोन Infinix AI फीचर्स से लैस होगा और इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी।

कितनी है कीमत?

Infinix Smart 10 का लुक और डिजाइन काफी हद तक iPhone 16 की तरह ही है। कंपनी ने इश फोन को एक ही स्टोरेज वेरिएंट 4GB RAM + 64GB में पेश किया है। यह आइरिस ब्लू, स्लीक ब्लैक, टाइटैनियम सिल्वर और ट्विलाइट गोल्ड में आता है। इनफिनिक्स के इस फोन की कीमत 6,799 रुपये है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से 2 अगस्त को दिन के 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Infinix Smart 10 के फीचर्स

Infinix Smart 10 के फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6.67 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। कंपनी ने फोन में IPS LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 700 निट्स तक की है और इसमें 240Hz का टच सैम्पलिंग रेट मिलेगा। इनफिनिक्स का यह फोन Unisoc T7250 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।

यह फोन Android 15 पर बेस्ड XOS 15.1 पर काम करता है। कंपनी ने इस फोन में Infinix AI फीचर दिया है। इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 8MP का मेन और एक सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का ही कैमरा दिया गया है। यह फोन IP64 रेटेड है और इसमें डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंड फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें –

देसी कंपनी का धमाका, 9000 रुपये से कम में लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला धांसू 5G फोन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments