Monday, November 3, 2025
Homeबॉलीवुड81वें बर्थडे पर सायरा बानो का X पर डेब्यू, पहले पोस्ट में...

81वें बर्थडे पर सायरा बानो का X पर डेब्यू, पहले पोस्ट में लिखी दिल की बात, किया दिलीप कुमार को याद


Last Updated:

दिग्गज अदाकारा सायरा बानो ने अपने 81वें जन्मदिन पर एक्स पर डेब्यू किया और दिलीप कुमार के साथ वाली तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी कई तस्वीरें शेयर करते हुए एक भावुक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्हों…और पढ़ें

81वें बर्थडे पर सायरा बानो का X पर डेब्यू, पहले पोस्ट में लिखी दिल की बातसायरा बानो ने 81वें बर्थडे पर एक्स पर किया पहला पोस्ट.
नई दिल्ली. दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो ने अपने 81वें जन्मदिन पर एक्स पर डेब्यू किया. यानी एक्स पर पहला पोस्ट किया है. अपने पहले पोस्ट में सायरा ने अपनी थ्रोबैक केक कटिंग की फोटोज शेयर की हैं. एक तस्वीर में वह काफी यंग दिख रही हैं और केक काट रही हैं. जबकि दूसरी तस्वीर में वह दिलीप कुमार के साथ केक काट रही हैं. उन्होंने एक्स पर डेब्यू करने पर नोट भी लिखा है. इसके अलावा, सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर भी कई तस्वीरें और बर्थडे सेलिब्रेशन की एक वीडियो शेयर की है और इसके साथ लंबा नोट भी लिखा है.

सायरा बानो ने एक्स पर अपने पोस्ट ने लिखा, “आज, जब मैं एक और साल में कदम रख रही हूं, तो मैं आप सभी के साथ यहां रहना चाहती हूं, जीवन के बारे में बात करना चाहती हूं, यादों को ताजा करना चाहती हूं और हर वो चीज जो दिलीप साहब को हमारे दिलों के करीब रखती है.” इन दोनों तस्वीरों में सायरा बड़ी मुस्कान के साथ नजर आ रही हैं.

साक्षी तंवर की ‘माई’ से रवीना टंडन की ‘आर्यनक’ तक, इन 6 सीरीज में दिखा महिलाओं का दबदबा, imdb रेटिंग भी है फाड़ू

सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो शेयर किया. वीडियो में वह कैंडिल लाइट बुझाते हुए नजर आ रही हैं. उनके बगल लता मंगेशकर समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार शामिल हैं. उन्होंने दिलीप कुमार संग वाली कई रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की हैं. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “कुछ दिन ऐसे होते हैं जो अस्तित्व में नहीं होते बल्कि हमारे जीवन में मिले सभी उपहारों का प्रतिबिंब होते हैं. मेरा जन्मदिन हमेशा ऐसा ही  रहा है, यह केवल सेलिब्रेशन का पल नहीं है, बल्कि यह हर उस विचार और अस्तित्व को छूता है जिसने मुझे आज का व्यक्ति बनाया है.”

Saira Banu post
सायरा बानो का एक्स पर पहला पोस्ट वायरल.

सायरा बानो ने आगे लिखा, “मैं अक्सर अपनी दादी, शमशाद वहीद खान, के बारे में सोचती हूं, जिनकी स्ट्रेंग्थ और इंटेलीजेंस मेरे बचपन के शुरुआती स्तंभ थे; मेरी मां, परी चेहरा नसीम बानूजी, जिनकी कृपा और दुलार ने मेरी दुनिया को रंगीन बनाया और मेरे बड़े भाई, सुल्तान, जिनकी गाइडेंस हर मौसम में स्थिर हाथ की तरह रहा. उनका प्यार, अपनी स्थिरता में, वह सच्ची संपत्ति है जिसे मैंने वर्षों तक संजोया है.”

View this post on Instagram





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments