Monday, July 7, 2025
Homeखेल93 सालों में पहली बार, शुभमन गिल ऐसा करने वाले केवल दूसरे...

93 सालों में पहली बार, शुभमन गिल ऐसा करने वाले केवल दूसरे भारतीय कप्तान बने


Shubman Gill 150: बर्मिंघम टेस्ट में शुभमन गिल ने 150 रन बनाकर इतिहास रच डाला है. वो इंग्लैंड के खिलाफ उसी की धरती पर 150 या उससे ज्यादा स्कोर बनाने वाले केवल दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. इस शानदार शतकीय पारी के दम पर वो जेम्स-एंडरसन ट्रॉफी में 300 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. बता दें कि भारत-इंग्लैंड सीरीज का नाम ‘पटौदी ट्रॉफी’ से बदल कर ‘एंडरसन-तेंदुलकर’ ट्रॉफी कर दिया गया था.

शुभमन गिल अब मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद ऐसे केवल दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ किसी टेस्ट पारी में 150 रनों का आंकड़ा पार किया हो. अजहरुद्दीन ने साल 1990 में ऐसा किया था. बता दें कि भारतीय टीम ने अपना सबसे पहला टेस्ट साल 1932 में खेला था. पिछले 93 सालों में सिर्फ 2 भारतीय कप्तान इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ बतौर कप्तान 150 रनों का आंकड़ा छू पाए हैं. शुभमन गिल, टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 1,000 रन बनाने के करीब भी आ गए हैं. इस लेख को लिखे जाने तक गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 21 टेस्ट पारियों में 900 से अधिक रन बना लिए हैं.

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय कप्तान

मोहम्मद अजहरुद्दीन बतौर भारतीय कप्तान इंग्लैंड की धरती पर सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने साल 1990 में इंग्लैंड में 179 रन बनाए थे. शुभमन गिल की बर्मिंघम में पारी अभी भी जारी है और वो इंग्लैंड की सरजमीं पर सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले भारतीय कप्तानों की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. विराट कोहली ने 2018 में 149 रनों की पारी खेली थी. इस सूची में चौथे स्थान पर मंसूर अली खान पटौदी रहे, जिन्होंने 1967 में 148 रनों की पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें:

गौतम गंभीर पर भड़का इंग्लैंड का ये खिलाड़ी! जो कहा वो आपको जरुर जानना चाहिए

India Under 19: वैभव सूर्यवंशी के सामने फीके पड़े 24 बल्लेबाज, इंग्लैंड अंडर-19 सीरीज में किया ये बड़ा कारनामा,जानकर हो जाएंगे हैरान



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments