Last Updated:
80 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्रियों की बात हो और उनमें जरीना वहाब का नाम न आए ऐसा संभव नहीं है. जरीना हर साल 17 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. अपना 66वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने …और पढ़ें
एक्ट्रेस की शादी को लेकर भी खूब हुए थे चर्चे
हाइलाइट्स
- जरीना वहाब ने जीनत अमान संग किया डेब्यू.
- सांवले रंग की वजह से जरीना को ताने सुनने पड़े.
- जया बच्चन की फिल्म से जरीना वहाब हुई थीं रिजेक्ट.
दरअसल जिस समय जरीना वहाब बॉलीवुड में संघर्ष कर रही थीं, उस समय अपने सावंले रंग को लेकर भी उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा था. अपने रंग की वजह से ही उनके हाथ से कई बड़ी फिल्मों के ऑफर निकल गए थे. इसी वजह से उनका संघर्ष दोगुना हो गया था.

सादगी की मिसाल कहलाती थीं एक्ट्रेस
जीनत अमान संग किया था डेब्यू
बता दें कि साल 1986 में उन्होंने जाने-माने एक्टर आदित्य पंचोली से शादी कर ली थी. उनके दो बच्चे सना और सूरज पंचोली हैं. जरीना को इंडस्ट्री में बड़ी पहचान फिल्म ‘चितचोर’ से मिली. राजश्री प्रोडक्शन की इस फिल्म में जरीना के काम की काफी पसंद किया गया था. इसके बाद उन्होंने ‘घरौंदा’, ‘अनपढ़’, ‘सावन को आने दो’, ‘नैया’, ‘सितारा’ और ‘तड़प’ जैसी कई शानदार फिल्मों में जबरदस्त रोल निभाए.