Monday, July 21, 2025
Homeबॉलीवुडजीनत अमान संग किया डेब्यू, एक्ट्रेस को सांवले रंग की वजह से...

जीनत अमान संग किया डेब्यू, एक्ट्रेस को सांवले रंग की वजह से खूब मिले ताने, जया बच्चन की फिल्म से हुई थीं रिजेक्ट


Last Updated:

80 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्रियों की बात हो और उनमें जरीना वहाब का नाम न आए ऐसा संभव नहीं है. जरीना हर साल 17 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. अपना 66वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने …और पढ़ें

एक्ट्रेस की शादी को लेकर भी खूब हुए थे चर्चे

हाइलाइट्स

  • जरीना वहाब ने जीनत अमान संग किया डेब्यू.
  • सांवले रंग की वजह से जरीना को ताने सुनने पड़े.
  • जया बच्चन की फिल्म से जरीना वहाब हुई थीं रिजेक्ट.
नई दिल्ली. जरीना वहाब ने जीनत अमान की डेब्यू फिल्म से ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. उनका जन्म 17 जुलाई साल 1959 को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हुआ था. बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकीं जरीना को हिंदी और अंग्रेजी के अलावा उर्दू और तेलुगू भाषा पर अच्छी पकड़ है. अपने करियर में उन्होंने ज्यादातर भावुक, घरेलू या गंभीर किरदार ही निभाए हैं.

दरअसल जिस समय जरीना वहाब बॉलीवुड में संघर्ष कर रही थीं, उस समय अपने सावंले रंग को लेकर भी उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा था. अपने रंग की वजह से ही उनके हाथ से कई बड़ी फिल्मों के ऑफर निकल गए थे. इसी वजह से उनका संघर्ष दोगुना हो गया था.

Zarina Wahab
सादगी की मिसाल कहलाती थीं एक्ट्रेस

जीनत अमान संग किया था डेब्यू

जरीना वहाब ने अुने करियर की शुरुआत से पहले बाकायदा एक्टिंग की ट्रेनिंग ले चुकी हैं. पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट से उन्होंने एक्टिंग सीखी. टैलेंट होने के बावजूद उन्हें फिल्मों में पहला मौका पाने के लिए काफी लोगों के ताने सुनने पड़े थे. क्योंकि उनका सावला रंग उनके करियर के आड़े आ रहा था. तब कहीं जाकर पहली फिल्म ‘इश्क इश्क इश्क’में काम करने का मौका मिला था. इसी फिल्म से जीनत अमान ने अपने करियर की शुरुआत की थी. देवानंद की इस फिल्म में उन्होंने जीनत अमान की बहन का रोल निभाया था. फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

बता दें कि साल 1986 में उन्होंने जाने-माने एक्टर आदित्य पंचोली से शादी कर ली थी. उनके दो बच्चे सना और सूरज पंचोली हैं. जरीना को इंडस्ट्री में बड़ी पहचान फिल्म ‘चितचोर’ से मिली. राजश्री प्रोडक्शन की इस फिल्म में जरीना के काम की काफी पसंद किया गया था. इसके बाद उन्होंने ‘घरौंदा’, ‘अनपढ़’, ‘सावन को आने दो’, ‘नैया’, ‘सितारा’ और ‘तड़प’ जैसी कई शानदार फिल्मों में जबरदस्त रोल निभाए.

homeentertainment

जीनत अमान संग किया डेब्यू, एक्ट्रेस को सांवले रंग की वजह से खूब मिले ताने



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments