Sunday, July 20, 2025
HomeएजुकेशनNEST 2025 के रिवाइज्ड स्कोरकार्ड जारी, इन आसान स्टेप्स से करें डाउनलोड

NEST 2025 के रिवाइज्ड स्कोरकार्ड जारी, इन आसान स्टेप्स से करें डाउनलोड


Image Source : FILE
सांकेतिक फोटो

राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (NISER), भुवनेश्वर ने योग्यता प्रतिशत में सुधार के बाद राष्ट्रीय प्रवेश स्क्रीनिंग परीक्षा (NEST) 2025 के स्कोरकार्ड में संशोधन किया है। अपडेट किए गए स्कोरकार्ड अब आधिकारिक वेबसाइट www.nestexam.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपडेटेड स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार अपनी आवेदन संख्या या लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके NEST 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

नोटिस में आगे कहा गया है कि 17 जुलाई, 2025 के संशोधित नेस्ट स्कोरकार्ड 2025 को भविष्य की सभी प्रवेश और काउंसलिंग प्रक्रियाओं के लिए मान्य माना जाएगा। स्कोरकार्ड के पुराने संस्करण स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

योग्यता प्रतिशत में सुधार किया गया

NEST वेबसाइट पर मौजूद आधिकारिक सूचना के अनुसार, पहले जारी किए गए स्कोरकार्ड में उल्लिखित योग्यता प्रतिशत में मामूली सुधार किया गया है। यह सुधार NEST पोर्टल के माध्यम से आधिकारिक रूप से सूचित कर दिया गया है और यह 2025 की परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों पर लागू है।

राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईएसईआर), भुवनेश्वर, तथा मुंबई विश्वविद्यालय – परमाणु ऊर्जा विभाग के मूलभूत विज्ञान उत्कृष्टता केंद्र (यूएम-डीएई सीईबीएस), मुंबई में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों के लिए एनईएसटी परीक्षा अनिवार्य है।

कैसे करें डाउनलोड

नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करेक उम्मीदवार रिवाइज्ड स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स NEST की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nestexam.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध “NEST 2025 संशोधित स्कोरकार्ड” लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना आवेदन क्रमांक/लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
  • इसके बाद अपना अपडेट किया गया स्कोरकार्ड देखने के लिए “सबमिट” या “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए 17 जुलाई, 2025 का संशोधित स्कोरकार्ड डाउनलोड करके सुरक्षित रखें।

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments