बेगूसराय में 7 दिन पहले पैसा के लेन-देन के कारण दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी गई। फिर लाश को गड्ढे में फेंक दिया था। बदमाश ने साक्ष्य को छुपाने के लिए लाश को अर्धनग्न हालत में आलापुर-गौड़ा सड़क के किनारे गड्ढे में डाल दिया था।
.
मृतक सत्यम कुमार उर्फ छोटू तेघड़ा थाना क्षेत्र के अंबा गांव का रहने वाला था। पुलिस ने दोस्त सुंदरम कुमार को गिरफ्तार किया, तो सच्चाई सामने आ गई है। तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविन्द्र मोहन प्रसाद ने आज प्रेसवार्ता का आयोजन किया। इसमें उन्होंने बताया कि पैसे के लेन-देन के कारण गांव के ही दोस्त ने अंबा गांव के रहने वाले सत्यम कुमार उर्फ छोटू कुमार (23) की हत्या कर दी थी।
लाश अर्धनग्न हालत में थी
डीएसपी ने बताया कि 11 जुलाई को सुबह में तेघड़ा थाना को सूचना मिली थी कि गौड़ा चौर के पास एक युवक की लाश फेंकी हुई है। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने तुरंत लाश को कब्जे में लिया और छानबीन शुरू की। लाश अर्धनग्न हालत में थी और दोनों पैर भी बंधे हुए थे। गर्दन के नीचे गोली के निशान पाए गए थे।
थोड़ी देर बाद उसकी पहचान सत्यम कुमार उर्फ छोटू कुमार के रूप में की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उसकी हत्या गोली मारकर की गई है। इस मामले में अनुसंधान के दौरान सुंदरम कुमार को गिरफ्तार किया गया। दोनों अंबा के ही रहने वाले और आपस में गहरे दोस्त थे।
डीएसपी ने मामले में जानकारी दी है।
पैसा की लेन-देन को लेकर दोनों में कुछ विवाद हुआ। सत्यम 11 जुलाई को शादी समारोह में शामिल होने की बात कह कर घर से निकला था। लेकिन, शादी में नहीं जाकर दोस्त के पास ही रहा और सुंदरम ने धोखा में रखकर उसकी हत्या कर दी। तकनीकी जांच के बाद सुंदरम को गिरफ्तार किया गया, तो उसने मामले का खुलासा किया है।