Last Updated:
Saiyaara Worldwide Box Office Day 1: मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. भारत में फिल्म को डबल डिजिट में ओपनिंग मिली है. वहीं, वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में भी मूवी तगड़ा रिकॉर्ड अपन…और पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है सैयारा फिल्म.
हाइलाइट्स
- बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही सैयारा फिल्म.
- छा गई अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री.
- वर्ल्डवाइड फिल्म ने पहले दिन इतने करोड़ की कमाई.
दुनियाभर में फिल्म ने बटोर लिए इतने करोड़
विदेशों में कमाई के मामले में पांचवें नंबर है ‘सैयारा’
क्या है ‘सैयारा’ फिल्म की कहानी?
मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी कृष कपूर (अहान पांडे) वाणी बत्रा (अनीता पड्डा) के इर्द-गिर्द घूमती है. कृष एक स्ट्रगलिंग सिंगर है, जो अपनी पहचान बनाना चाहता है. वहीं, वाणी किसी मीडिया हाउस में इंटर्न है. वह जिस लड़के से शादी करने वाली थी, वह उसे छोड़कर चला जाता है. दूसरी तरफ, कृष को मां का प्यार नहीं मिला और पिता को शराब की लत है. इस बीच दोनों की मुलाकात होती है और एक-दूसरे प्यार कर बैठते हैं. इसके बाद कहानी में बड़ा मोड़ आता है.