Last Updated:
पिज़्ज़ा के शौकीनों के लिए खुशखबरी है. फर्रुखाबाद के कमालगंज में मौजूद क्रंची पिज़्ज़ा स्टॉल पर आपको सिर्फ 70 रुपए में चीज़ से भरपूर, स्वादिष्ट पिज़्ज़ा मिल रहा है. खास बात यह है कि इस पिज़्ज़ा को दुकानदार खुद …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- फर्रुखाबाद के कमालगंज में 70 रुपए में स्वादिष्ट पिज्जा मिलता है.
- क्रंची पिज्जा स्टॉल पर देसी मसालों से बना पिज्जा बेहद लोकप्रिय है.
- दुकानदार खुद पिज्जा तैयार करते हैं, जिससे स्वाद और भी खास होता है.
फर्रुखाबाद के कमालगंज में स्थित क्रंची पिज़्ज़ा की दुकान पर मात्र 70 रुपए में चीज से लोडेड पिज्जा मिलता है. इसका दाम कम होने का मुख्य कारण यह है कि इसे दुकान संचालक खुद ही तैयार करते हैं, जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं, ग्राहक बताते हैं कि इस पिज्जा को जिस तरीके से तैयार किया जाता है, उसमें खुद के बनाए हुए मसालों का इस्तेमाल होता है. यही वजह है कि प्राकृतिक मसाले न सिर्फ स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि सेहत पर भी कोई नकारात्मक असर नहीं डालते.
दुकानदार केशव ने बताया कि उनका मकसद है कि पिज़्ज़ा हर किसी की जुबान तक पहुंचे, इसलिए वह इसे कम रेट पर बेचते हैं. वह बताते हैं कि एक ओर जहां लगातार पिज़्ज़ा तैयार होता रहता है, वहीं दूसरी ओर स्टॉल पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है. आमतौर पर पिज़्ज़ा के रेट इतने ज्यादा होते हैं कि वह कई लोगों की पहुंच से बाहर हो जाता है, लेकिन वह लगातार इस कोशिश में रहते हैं कि कम दाम में बेहतरीन पिज़्ज़ा लोगों को मिल सके. इसी वजह से आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में ग्राहक यहां पहुंचते हैं और पिज़्ज़ा का स्वाद लेने के साथ-साथ उसे पैक कराकर भी अपने साथ ले जाते हैं.
ऐसे करते है तैयार
दुकानदार बताते हैं कि पिज़्ज़ा की दुकान लगाने से पहले वह इसके लिए क्रीम, बेस, चीज़ और अन्य जरूरी सामग्री जुटाते हैं. फिर एक बड़े ओवन में इसे खास अनुपात और विशेष मसालों के साथ पकाया जाता है. यही कारण है कि पिज़्ज़ा स्वाद में बेहद लाजवाब बनता है. यह हर किसी को आसानी से पसंद आ जाता है और इसका खास स्वाद लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है.