बीएसएनएल रिचार्ज प्लान
BSNL ने 45 दिन की वैलिडिटी वाला सस्ता रिचार्ज प्लान पेश किया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के इस प्लान में यूजर्स को 250 रुपये से भी कम कीमत में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा जैसे बेनिफिट्स मिलेंगे। पिछले कुछ समय से बीएसएनएल सस्ते रिचार्ज प्लान उतार रहा है, जिसमें लंबी वैलिडिटी भी मिलती है। कंपनी ने हाल ही में 1 लाख नए 4G/5G मोबाइल टावर लगाने का काम किया है। जल्द ही कंपनी 1 लाख और नए मोबाइल टावर लगाने की तैयारी में है, ताकि यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके।
45 दिन वाला प्लान
BSNL राजस्थान ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस नए रिचार्ज प्लान की घोषणा की है। यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो अन्य ऑपरेटर से बीएसएनएल में MNP करा रहे हैं। इस प्लान की कीमत 249 रुपये है और इसमें 45 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। BSNL के इस रिचार्ज प्लान में पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा।
BSNL के इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा। कंपनी अपने हर प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स को BiTV OTT ऐप का एक्सेस देती है। इसमें यूजर्स 400 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और कई OTT ऐप्स को फ्री में एक्सेस कर सकते हैं। बीएसएनएल फिलहाल अपने यूजर्स को फ्री में सिम कार्ड अपग्रेड करने का ऑफर दे रहा है। 2G/3G सिम कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स फ्री में 4G/5G सिम कार्ड में अपग्रेड करा सकते हैं।
BSNL यात्रा सिम
अमरनाथ यात्रा के लिए BSNL ने स्पेशल Yatra SIM कार्ड लॉन्च किया है। अमरनाथ जाने वाले तीर्थयात्री बीएसएनएल के इस स्पेशल सिम कार्ड से अपने परिजनों के साथ कम खर्च में कनेक्टेड रहेंगे। इस स्पेशल यात्रा सिम कार्ड की कीमत 200 रुपये से भी कम है और यूजर्स को 15 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से बताया कि इस सिम कार्ड की वैलिडिटी 15 दिनों की है। इसके लिए यूजर को 196 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
यह भी पढ़ें –
गजब! स्टार्टअप कंपनी ने बनाया ऐसा विमान, जो 90 दिनों तक बिना उतरे भरेगा उड़ान