Monday, July 21, 2025
Homeबॉलीवुडकिशोर कुमार का वो गाना, जिसे लिखने के बाद गीतकार को हुआ...

किशोर कुमार का वो गाना, जिसे लिखने के बाद गीतकार को हुआ अफसोस, रोते हुए इंसान को हंसा देते हैं बोल


नई दिल्ली: आनंद बख्शी ने करीब 40 साल के अपने करियर में 4000 से भी ज्यादा गाने लिखे. आम बोलचाल की भाषा में लिखे उनके गीत सीधा दिल में उतरते हैं. सफल और अनुभवी होने के बावजूद आनंद बक्शी की जिंदगी में एक समय ऐसा आया, जब उन्हें अपने एक गाने को लेकर अफसोस हुआ, जिसे फिल्म ‘अंधा कानून’ के लिए रचा गया था. गीतकार के बेटे राकेश आनंद बक्शी ने उनकी जीवनी ‘नग्मे किस्से बातें यादें’ में इसका जिक्र किया है.

फिल्म में ‘अमिताभ बच्चन’ ने मुस्लिम किरदार निभाया था. वह जां निसार खान की भूमिका में थे, जो एक पूर्व वन अधिकारी था और उसे एक शिकारी की हत्या के झूठे आरोप में जेल में डाल दिया गया था. ‘नग्मे किस्से बातें यादें’ किताब में बताया कि निर्देशक ने बक्शी साहब को फिल्म की कहानी अमिताभ बच्चन के नाम से सुनाई थी, लेकिन यह नहीं बताया कि बिग बी का किरदार किस धर्म से ताल्लुक रखता है. आनंद बक्शी ने फिल्म के लिए एक गाना लिखा, जो उस समय मशहूर हुआ. इस गाने की चंद लाइनें ‘रोते-रोते हंसना सीखो, हंसते-हंसते रोना, जितनी चाभी भरी राम ने, उतना चले खिलौना’ आज भी लोग गुनगुनाते हैं. इसमें ‘राम’ शब्द भगवान विष्णु के अवतार श्रीराम के रूप में आया है.

जब गाना लिखने पर हुआ अफसोस
जब आनंद बक्शी को पता चला कि फिल्म में अमिताभ बच्चन एक मुस्लिम किरदार निभा रहे हैं, तो उन्हें बहुत अफसोस हुआ. उन्होंने यह बात अपने बेटे को बताई. बेटे ने किताब में किस्से का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने कहा, ‘मुझसे गलती हो गई थी कि गाना लिखने से पहले मैंने निर्देशक से हीरो के किरदार का नाम और उसका मजहब नहीं पूछा था. निर्देशक अमिताभ बच्चन के नाम से कहानी सुना रहा था. मुझे अगर पता होता कि अमिताभ फिल्म में एक मुस्लिम किरदार निभा रहे हैं तो मैं उस किरदार की तहजीब और उसके मजहब के मुताबिक गाना लिखता.’

पाकिस्तान में जन्मे थे गायक
आनंद बक्शी का जन्म 21 जुलाई 1930 को रावलपिंडी (जो अब पाकिस्तान में है) में हुआ था. विभाजन के बाद उनका परिवार भारत आकर लखनऊ में बस गया. बचपन से ही आनंद को शब्दों और गीतों से गहरा लगाव था. फिल्मों में काम करने की ख्वाहिश लेकर उन्होंने नौसेना भी जॉइन की, ताकि मुंबई आ सकें. उनका असली मकसद मुंबई आकर फिल्मों में अपना नाम बनाना था.

आनंद बख्शी ने 40 साल हिंदी सिनेमा को दिए थे.
फिल्म ‘भला आदमी’ के गाने लिखकर मिली शोहरत
आनंद बक्शी ने अपने करियर की शुरुआत 1958 में आई फिल्म ‘भला आदमी’ में गाने लिखने से की. उन्हें चार गानों के लिए 150 रुपये मिले थे. काफी मेहनत के बाद आनंद को असली पहचान 1965 में रिलीज हुई फिल्म ‘जब जब फूल खिले’ से मिली. इस फिल्म के लिए उन्होंने ‘ये समां… समां है ये प्यार का’, ‘परदेसियों से ना अखियां मिलाना’, और ‘एक था गुल और एक थी बुलबुल’ गाने लिखे.

सिनेमा को दिए 40 साल
आनंद बक्शी ने चार दशकों के करियर में ‘मेरे महबूब कयामत होगी’, ‘चिट्ठी न कोई संदेश’, ‘चांद सी महबूबा हो मेरी’, ‘झिलमिल सितारों का’, ‘सावन का महीना पवन करे शोर’, ‘बागों में बहार है’, ‘मैं शायर तो नहीं’, ‘झूठ बोले कौआ काटे’, ‘कोरा कागज था ये मन मेरा’, ‘तुझे देखा तो यह जाना सनम’, ‘हमको हमी से चुरा लो’, ‘उड़ जा काले कावां’, ‘तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो’, ‘रूप तेरा मस्ताना, टिप टिप बरसा पानी’ और ‘इश्क बिना क्या जीना यारों’ जैसे नायाब गाने लिखे. आनंद बक्शी ने अपनी जिंदगी में बड़ा संघर्ष किया, लेकिन कभी हार नहीं मानी. उन्होंने 30 मार्च 2002 को दुनिया को अलविदा कह दिया.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments