Monday, July 28, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशहरदा में कल दो घंटे गुल रहेगी बिजली: सुबह 10 से...

हरदा में कल दो घंटे गुल रहेगी बिजली: सुबह 10 से 12 बजे तक टेमलावाड़ी फीडर पर मेंटेनेंस का काम; 16 इलाके होंगे प्रभावित – Harda News



हरदा में कल दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

हरदा जिले में रविवार को छीपाबड़ के 132 केवी सब स्टेशन से जुड़े 33 केवी टेमलावाड़ी फीडर पर मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस कारण सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक यानी दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

.

बिजली कटौती का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है

बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर नीरज लुनिया ने बताया कि कार्य की आवश्यकतानुसार बिजली कटौती का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने उपभोक्ताओं से होने वाली असुविधा के लिए खेद जताते हुए सहयोग की अपील की है।

मेंटेनेंस के कारण उपकेन्द्र टेमलावाड़ी और सोमगांव से निकलने वाले सभी 11 केवी फीडर भी बंद रहेंगे। इससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

प्रभावित क्षेत्र-

  • टेमलावाड़ी
  • खेड़ा
  • कुड़िया हीरापुर
  • जयमलपुरा
  • प्रतापपुरा
  • गोपालपुरा
  • भवदा
  • जुनापानी
  • भवरदी
  • मक्तापुर
  • पीएम नवोदय विद्यालय चारूवा
  • सोमगांव
  • नहाली
  • हसनपुरा
  • भगवानपुरा
  • कोथमी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments