सिटी रिपोर्टर| नावकोठी विभिन्न प्राइमरी स्कूल, मिडिल स्कूल एवं +2 स्कूल में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपग्रेडेड मिडिल स्कूल नीरपुर में आयोजित कार्यक्रम में फोकल शिक्षक ने बच्चों को वज्रपात से बचाव और उसके कारण पर चर्चा किया। उन्होंने बताया कि अंधाधुंध वृक्षों की कटाई से धरती पर तापमान में वृद्धि हो रही है। अपोजिट ऊर्जा के सक्रिय होने तथा बादल के उमड़ घुमड़ के कारण तड़ित बिजली यानी ठनका गिरने की घटना घटित हो रही है।ठनका के चपेट में आने से कई लोग कालकलवित हो जाते हैं।इस घटना से होने वाले जोखिम को न्यूनीकरण करने के लिए जागरूकता फैलाने की अपील की गई। बारिश के दौरान ऊंचे स्थान,ताड़ के पेड़, पहाड़, वृक्ष, बिजली पोल, नदी, तालाब, के निकट नहीं ठहरना चाहिए। खुले मैदान में ठनका गरजने के दौरान ऐड़ी के बल उकरू बैठने की सलाह दी गई। ठनका के आवक पर बिजली उपकरण बंद रखने एवं ऊंचे मकान, घर के ऊपर तड़ित चालक यंत्र लगाने की अपील की। फोकल शिक्षक ने बच्चों को अपने अपने स्तर पर गांव में परिचर्चा करने एवं ठनका के प्रति संवेदनशील रहने की आवश्यकता पर जोर दिया। मौके पर अरूण कुमार, सरोज कुमार, रंधीर कुमार,मनटुन महतो,ललन कुमार,संजीत कुमार महतो,शंभू महतो,कन्हैया कुमार,सरोज कुमार,संजीव कुमार,सहित सहायक शिक्षक प्रवीण कुमार, अमित कुमार, बाल संसद और मीना मंच के बच्चे आदि मौजूद थे।
Source link