Monday, July 28, 2025
Homeराज्यराजस्तानट्रेनों से जुड़ी दो काम की खबरें: 9 व 10 अगस्त...

ट्रेनों से जुड़ी दो काम की खबरें: 9 व 10 अगस्त को अबोहर-जोधपुर ट्रेन आंशिक रद्द; चेन्नै एषुंबूर स्टेशन से दो ट्रेनों का रूट बदला – Jodhpur News



बीकानेर-सूरतगढ़ रेलखंड के बीच तकनीकी कार्य के चलते लिए जाने वाले ब्लॉक के कारण अबोहर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन 9 व 10 अगस्त को अबोहर से बीकानेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। जोधपुर मंडल डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार इस रेलखंड के दुलमेरा स्टेशन पर

.

इसी ब्लॉक के कारण ट्रेन संख्या 14887, ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस जो 6 और 8 अगस्त को ऋषिकेश से रवाना होगी, वह अपने प्रारंभिक स्टेशन ऋषिकेश से 1 घंटा देरी से रवाना होगी।

चेन्नै एषुंबूर स्टेशन यार्ड में तकनीकी ब्लॉक, ट्रेनों का मार्ग बदला

दक्षिण रेलवे के चेन्नै एषुंबूर स्टेशन यार्ड में तकनीकी ब्लॉक की वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे से संचालित होने वाली दो ट्रेनों का मार्ग बदला जाएगा। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि चेन्नै एषुंबूर स्टेशन यार्ड में प्लेटफॉर्म संख्या 1 से 4 पर सुगम रेल संचालन हेतु तकनीकी कार्य कराया जा रहा है जिसके कारण मन्नारगुड़ी-जोधपुर और मदुरै-बीकानेर अणुव्रत एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेनें बदले मार्ग से चलाई जा रही हैं।

जिसके तहत ट्रेन संख्या 22673, मन्नारगुड़ी-जोधपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक 28 जुलाई, 4, 11 व 18 अगस्त को, जो मन्नारगुड़ी से रवाना होगी, वह चेन्नै बीच होकर चलेगी। ट्रेन चेन्नै बीच स्टेशन पर रात्रि 8 बजे पहुंचकर 8:15 बजे रवाना होगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 22631, मदुरै-बीकानेर अणुव्रत एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक, जो 31 जुलाई, 7 व 14 अगस्त को मदुरै से रवाना होगी, वह चेन्नै बीच होकर संचालित होगी। ट्रेन चेन्नै बीच स्टेशन पर रात्रि 8 बजे पहुंचेगी और 8:15 बजे रवाना होगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments