Tuesday, November 4, 2025
Homeराज्यगुजरातसीजन में पहली बार खुले सरदार सरोवर डैम के गेट: MP...

सीजन में पहली बार खुले सरदार सरोवर डैम के गेट: MP में भारी बारिश से आधे सीजन में ही 80% भरा गुजरात का बांध, 131 मी. पर पहुंचा जलस्तर – Gujarat News


बांध का अधिकतम जलस्तर 138.68 मीटर है। यानी कि डैम नर्मदा बांध 80 फीसदी तक भर चुका है।

मध्यप्रदेश में हो रही जोरदार बारिश से गुजरात की लाइफ लाइन सरदार सरोवर नर्मदा बांध लबालब होने को है। इसके चलते गुरुवार को डैम के 5 गेट खोल दिए गए। दरअसल, एमपी में नर्मदा नदी के उफान पर होने से इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांधों के गेट खोल दिए गए हैं।

.

आज सुबह करीब 4 लाख क्यूसेक पानी नर्मदा डैम में आ गया। डैम का जलस्तर 131.75 मीटर पर पहुंचने के चलते डैम के गेट खोल दिए गए। नर्मदा जिले के 21 सहित भरूच और बड़ौदा के नदी से सटे सभी गांवों को अलर्ट कर दिया गया था।

सुबह 6 बजे 5 गेट और 9 बजे 4 गेट खोले गए बांध में इस समय 4,22,495 क्यूसेक पानी की भारी आवक हो रही है, जिससे कुल भंडारण क्षमता का 75.60 % यानी 7151.67 एमसीएम (मिलियन क्यूबिक मीटर) पानी संग्रहित हो चुका है। पानी के इस भारी प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए बांध के 5 गेट 2 मीटर तक खोलकर 85,367 क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है।

खंडवा के ओंकारेश्वर डैम खोलने से बढ़ा जलस्तर सरदार सरोवर के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में लगातार भारी बारिश हो रही है। इसके अलावा, मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर बांध के 19 गेट 2.39 मीटर तक खोल दिए गए है। इससे 30 जुलाई की शाम 5 बजे 4,40,965 क्यूसेक पानी डैम में पहुंच गया। इसस डैम का जलस्तर अचानक बढ़ गया।

पिछले 24 घंटे में डैम का जलस्तर 2.85 मीटर बढ़कर 131 मीटर के पार पहुंच गया है। बांध का अधिकतम जलस्तर 138.68 मीटर है। यानी कि डैम नर्मदा बांध 80 फीसदी तक भर चुका है। डैम के और गेट खोले जाने की भी संभावना है। इसलिए भरूच और नर्मदा नदी के किनारे बसे 72 गांवों को अलर्ट कर दिया गया है। भरूच के निचले इलाकों में रहने वालों को भी सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए गए हैं।

वडोदरा के भी 25 गांवों में अलर्ट वडोदरा जिले में नर्मदा नदी के किनारे के शिनोर, दाभोई और करजन तालुका के कुल 25 गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। इन गांवों के तलाटी और तालुका संपर्क अधिकारियों को मुख्यालय में उपस्थित रहने और एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दे दिए गए हैं। इन 25 गांवों में दाभोई तालुका के चंदोद, करनाली और नंदेरिया, करजण तालुका के अंबाली, बरकल, दिवार, मालसर, दरियापुरा, मोलेथा, झांजड, कंजेथा, शिनोर, मांडवा, सुरशमल और पुरा, आलमपुरा, राजली, लिलाईपुरा, नानी कोरल, बिगी कोरल, जूना सर, सागरोल, ओज, सोमज, देलवाड़ा और अरजपुरा गांव शामिल हैं।

नदी किनारे न जाने के निर्देश नर्मदा नदी के उफान पर आ जाने के चलते जिला प्रशासन ने नदी किनारे बसे गांवों के सभी नागरिकों से तट पर न जाने की अपील की गई है। सरदार सरोवर बांध के निचले इलाकों में किसी भी दुर्घटना या आपात स्थिति से बचने के लिए सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं। जिला आपदा प्रबंधन बोर्ड द्वारा बाढ़ की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। आपदा के समय 1077 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

——————–

ये खबर भी पढ़ें…

इंदिरा सागर डैम के 12 गेट 3 मीटर तक खुले:ओंकारेश्वर डैम पर दबाव बढ़ा; नर्मदा घाट डूबे, दुकानें खाली कराईं

बुधवार सुबह इंदिरा सागर डैम के 12 गेटों की ऊंचाई 1.5 मीटर से बढ़ाकर 3 मीटर कर दी गई। इससे डैम से छोड़े जा रहे पानी की मात्रा दोगुनी होकर 8268 क्यूमेक्स पहुंच गई। इसके साथ ही पावर स्टेशन से 1840 क्यूमेक्स जोड़कर कुल 10,108 क्यूसेक्स पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments