Wednesday, December 3, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशविदिशा: वेयरहाउस चोरों का गिरोह धराया, ट्रैक्टर जब्त: 7.50 लाख की...

विदिशा: वेयरहाउस चोरों का गिरोह धराया, ट्रैक्टर जब्त: 7.50 लाख की सामग्री जब्त, पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार – Vidisha News


विदिशा जिले के कुरवाई पुलिस ने वेयरहाउस चोरी के दो मामलों का खुलासा किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ट्रैक्टर, नकदी और चोरी गया अनाज समेत कुल 7 लाख 50 हजार रुपये का माल बरामद किया है। रिमांड पर लिए गए आरोपियों से पूछताछ के

.

जानकारी के अनुसार एक वेयरहाउस से 39 कट्टी सोयाबीन (कीमत 72 हजार रुपये) और दूसरे से 120 बोरी मसूर (कीमत 90 हजार रुपये) चोरी की गई थी। दोनों वारदातों में कुल 1.62 लाख रुपये का अनाज चोरी हुआ था।

पुलिस ने ट्रैक्टर को भी जब्त किया है।

अन्य आरोपियों को पकड़ने दे रहे दबिश

गिरफ्तार आरोपियों में भूपेन्द्र सिंह (19), छोटू (25), पवन (25), गजेन्द्र (19) – सभी ग्राम आमखेड़ा, थाना भानगढ़ के निवासी हैं। पांचवां आरोपी शिवा (32) वीर सावरकर वार्ड, वीना, जिला सागर का रहने वाला है। जांच में सामने आया है कि ये आरोपी मंडी बमौरा और पठारी थानों में भी आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं। पुलिस टीम अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही सभी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments