Tuesday, December 2, 2025
Homeराज्यबिहारशिवहर के पिपराही अस्पताल से 18 महीने की बच्ची गायब: मां...

शिवहर के पिपराही अस्पताल से 18 महीने की बच्ची गायब: मां के साथ अस्पताल आई थी, परिजनों ने प्रशासन से सहयोग नहीं मिलने का लगाया आरोप – Sheohar News



लापता अनुष्का कुमारी की फाइल फोटो।

शिवहर के पिपराही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक 18 माह की बच्ची लापता हो गई। लापता बच्ची की पहचान छटौना वार्ड नंबर 3 निवासी अनुष्का कुमारी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वो अपनी मां हीना कुमारी के साथ सोमवार की करीब दोपहर 2 बजे अस्पताल गई थी।

.

हीना ने बताया कि अस्पताल में काफी खोजबीन की, लेकिन बच्ची कहीं नहीं मिली। स्वास्थ्य विभाग से कोई सहयोग नहीं मिलने पर उन्होंने 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। मौके पर ASI राम पुकार यादव, सिपाही नीतू कुमारी, सिपाही सुनीता कुमारी और चालक अमित कुमार पहुंचे।

अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का लगाया आरोप

ग्रामीण राजू सिंह ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद भी कैमरों की व्यवस्था नहीं की गई। मुख्य द्वार पर लगे 3 कैमरे भी घटना के समय बंद थे। बताया कि पुलिस ने सबसे पहले अस्पताल के CCTV फुटेज की जांच करनी चाही। हालांकि, लाखों रुपए की लागत से लगे कैमरे खराब मिले। अस्पताल के मुख्य द्वार पर लगे तीन कैमरों में से एक भी काम नहीं कर रहा था।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

थाना प्रभारी सुबोध कुमार मेहता के अनुसार पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अभी तक बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला है। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि घटना के कई घंटे बाद तक CCTV की जांच नहीं कराई गई। इस दौरान पिपराही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. रमाशंकर साह भी मौके पर मौजूद नहीं थे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments