Last Updated:
बॉलीवुड में अक्सर कहा जाता है कि हिंदी सिनेमा में नाम कमाने के लिए किसी गॉडफादर का सहारा जरूरी है. लेकिन, कुछ सितारे अपनी मेहनत और प्रतिभा से इस मिथक को तोड़ देते हैं. ऐसी ही एक सुपरस्टार थीं श्रीदेवी, जिन्होंने अपनी बेजोड़ अदाकारी, खूबसूरती और गजब के एक्टिंग टैलेंट से सिनेमा में ना सिर्फ अपनी धाक जमाई, बल्कि कई एक्ट्रेसेस को तगड़ी टक्कर भी दी.
नई दिल्ली. दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी उन गिनी-चुनी एक्ट्रेसेस में से एक थीं, जिन्होंने अपने सिनेमाई सफर में ऊंचाइयां हासिल कीं. उनकी चमक इतनी थी कि सालों बाद भी उनका नाम और उनकी फिल्में दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं. उनकी खूबसूरती पर तो एक्टर क्या प्रोड्यूसर भी फिदा हो जाते थे. श्रीदेवी ने ऋषि कपूर और अमिताभ संग कई हिट दी हैं.

13 अगस्त, 1963 को तमिलनाडु के शिवकाशी में जन्मीं श्रीदेवी का पूरा नाम श्रीदेवी अय्यपन थाय उनका फिल्मी सफर महज चार साल की उम्र में शुरू हुआ था. उन्होंने चार साल की उम्र में 1967 में तमिल फिल्म ‘कंधन करुणाई’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में करियर की शुरुआत की.

इसके बाद श्रीदेवी ने 1978 में फिल्म ‘सोलहवां सावन’ से बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन उनको साल 1983 में आई फिल्म ‘हिम्मतवाला’ से वो पहचान मिली, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इस फिल्म की सफलता ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया.

श्रीदेवी ने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में दीं. अपने करियर में उन्होंने ‘सदमा’, ‘नगीना’, ‘निगाहें’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘चालबाज’, ‘लम्हे’, ‘खुदा गवाह’ और ‘जुदाई’ जैसी कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया.

हिंदी सिनेमा के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में अपनी छाप छोड़ने वाली श्रीदेवी ने ‘भारत की पहली महिला सुपरस्टार’ के रूप में पहचान बनाई. जीतेंद्र और श्रीदेवी की जोड़ी तो काफी हिट मानी जाती थी. उनकी खूबसूरती पर तो प्रोड्यूसर बोनी कपूर भी फिदा हो गए थे. उन्होंने एक्ट्रेस से साल 1996 में शादी तक रचा ली थी.

हिंदी सिनेमा के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में अपनी छाप छोड़ने वाली श्रीदेवी ने ‘भारत की पहली महिला सुपरस्टार’ के रूप में पहचान बनाई.

जितेंद्र के साथ साल 1980 के दशक में श्रीदेवी और जितेंद्र ने कई सुपरहिट फिल्में साथ कीं, जैसे हिम्मतवाला (1983), तोहफ़ा (1984), मकसद (1984), और गैरोں का घर. इनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इतनी लोकप्रिय हुई कि अफ़वाहें उड़ीं कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं, हालांकि, यह रिश्ता सिर्फ़ दोस्ती और प्रोफेशनल बॉन्ड तक सीमित रहा.

मिथुन चक्रवर्ती के साथ भी उन्होंने काम किया था. श्रीदेवी और मिथुन की नजदीकियों की चर्चा 80 के दशक में बहुत हुआ करती थीं. कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे और यह रिश्ता काफी सीरियस था. कुछ रिपोर्ट्स में तो यहां तक कहा गया कि दोनों ने गुपचुप शादी कर ली थी, लेकिन बाद में परिस्थितियों और मिथुन के पहले से विवाहित होने की वजह से ये रिश्ता खत्म हो गया.

