Last Updated:
वो बॉलीवुड एक्ट्रेस जिसने चाइल्ड एक्टर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी, लेकिन वो बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर पाईं. उनकी फिल्में कमर्शियल तौर पर सफल नहीं हो पाई थीं. ये एक्ट्रेस पल्लवी जोशी हैं. एक…और पढ़ें
पल्लवी जोशी अपने करियर में दो बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं. नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म का निर्देशन उनके पति विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है. एक्ट्रेस अपने पति के साथ चौथी बार काम करने जा रही हैं. द कश्मीर फाइल्स से सुर्खियों में आई पल्लवी जोशी काफी समय तक पर्दे से दूर थीं. थिएटर से करियर की शुरुआत करने के बाद एक्ट्रेस ने बदला और आदमी सड़क का जैसी फिल्मों में चाइल्स आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था.
‘रुक्मावती की हवेली’, ‘सूरज का सत्वान घोड़ा’, ‘त्रिशाग्नि’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं पल्लवी जोशी को साल 1992 में आई फिल्म ‘वो छोकरी’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला था. उसके बाद वो कई साल तक फिल्मों में काम करती रहीं, लेकिन उन्हें कमर्शियल सक्सेस नहीं मिल पाई थी. एक्ट्रेस की बैक-टू-बैक फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप थीं.
View this post on Instagram

