Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यबिहारबेतिया में फल विक्रेता ने नहर में लगाई छलांग: बाइक और...

बेतिया में फल विक्रेता ने नहर में लगाई छलांग: बाइक और मोबाइल पुल पर छोड़ा, 12 घंटे से तलाश जारी – Bettiah (West Champaran) News



बेतिया के बैरिया थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक युवक के नहर में कूदने से हड़कंप मच गया। मथौली बड़ा नहर पर शाम करीब 8 बजे यह घटना हुई। श्रीनगर थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव निवासी दीपक कुमार (28) बेतिया शहर में फल विक्रेता के रूप में काम करता था। वह रवि

.

बाइक की चाबी और मोबाइल वहीं छोड़कर वह सीधे नहर में कूद गया। घटना की सूचना मिलते ही 112 की टीम और बैरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से युवक की तलाश शुरू की गई।

युवक की तलाश कर रही पुलिस

दीपक के परिजनों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या की कोशिश का मामला लग रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि दीपक सामान्य स्वभाव का था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से परेशान नजर आ रहा था। बैरिया थाना पुलिस नहर में युवक की तलाश के साथ-साथ घटना के कारणों की जांच कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments