Last Updated:
Himachal Disaster: मंडी के बालीचौकी में एक सप्ताह से बिजली पानी संचार सेवा ठप है. बारिश से मार्केट धराशाई हो गई, 13 मकान दुकानें टूटीं. प्रशासन बहाली के लिए प्रयासरत है.
R_HP_PANNC0335_MANDI_17_07SEP_901_CRITICAL_SITUATION_IN_BALICHOWKI_AVB_VIRENDER_SCRIPTआलम यह हो गया है कि क्षेत्र के लोगों को मदद मांगने के लिए कई किलोमीटर का पैदल सफर करके बालीचौकी पहुंचना पड़ रहा है. बालीचौकी निवासी दुनी चंद भारद्वाज और कौर सिंह ने औट पहुंचकर वहां पर अपना मोबाइल फोन चार्ज करने के बाद पत्रकारों के साथ अपने क्षेत्र की दास्तां को साझा किया.
एडीएम मंडी डा. मदन कुमार ने बताया कि बालीचौकी क्षेत्र के लिए जो सेवाएं बाधित हुई हैं उनकी बहाली के लिए प्रशासन और संबंधित विभागों की टीमें दिन रात मैदान में जुटी हुई हैं. स्वयं भी मौके पर जाकर सारी स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. लोगों को राशन आदि की समस्या न हो, इसके लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. जल्द ही बिजली और संचार की सेवाएं बहाल हो जाएंगी, इसके लिए दिन रात कार्य जारी है.
बालीचौकी में लगातार मार्केट के पास जमीन धंसने से मकान गिर रहे हैं और रविवार को एक और मकान गिर गया. दो मंजिला यह मकान था. इस दौरान आसपास लोग मौजूद थे. लोगों ने मकान गिरने पर दुख प्रकट किया. यहां पर बाजार के एक हिस्से का बाजार पूरी तरह खत्म हो गया है. करीब 13 मकान औऱ दुकानें टूट चुकी है.

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently…और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently… और पढ़ें

