जोधपुर के एम्स परिसर के खेल ग्राउंड में बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जाएगी।
जोधपुर जिला बास्केटबॉल एसोशिएशन की और से
.
जोधपुर में 1st जोधपुर चैलेंज कप की शुरुआत बुधवार शाम 5 बजे से होगी। देश की 8 पुरुष व 4 महिला टीमें हिस्सा ले रही है। जिसमें बैंक, रेलवे, राजस्थान बास्केटबॉल टीम भी शामिल है। प्रतियोगिता का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, एम्स के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर गोवर्धन दत्त पूरी, ऑयल इंडिया के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर संजय वर्मा करेंगे।
सचिव देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया प्रतियोगिता में महिला और पुरुष टीमों में 30 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही अर्जुन अवॉर्डी खिलाड़ी विशेष भृगुवंशी भी हिस्सा लेंगे। इसमें पुरुषों की जोधपुर, यूपी पुलिस, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, इंडियन आर्मी, नॉर्दन रेलवे, सेंट्रल सेक्रेट्रिएट और मध्य प्रदेश की पुरुष टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है। वहीं महिलाओं की जोधपुर, गुजरात, यूपी पुलिस, नॉर्दन रेलवे की टीमें हिस्सा लेगी।
पुरुषों की टीम के मैच लीग कम नॉकआउट बेस पर होंगे। महिलाओं के राउंड रॉबिन के आधार पर खेले जाएंगे। सभी मैच प्लड लाइट की रोशनी में AIIMS परिसर के बास्केटबॉल ग्राउंड में होंगे। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ नगद इनाम भी दिया जाएगा। इसके अलावा मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर को भी पुरस्कार दिया जाएगा। इससे नए खिलाड़ियों को तराशने का एक बड़ा माध्यम मिलेगा।

