Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यराजस्तानराजसमंद में फार्म-हाउस से 1 युवती 2 युवकों को पकड़ा: ग्रामीणों...

राजसमंद में फार्म-हाउस से 1 युवती 2 युवकों को पकड़ा: ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले किया; मौके से संदिग्ध वस्तुएं मिली – rajsamand (kankroli) News



डूमखेड़ा में फार्म हाउस में मिली संदिग्ध गतिविधियां, ग्रामीणों ने बोला धावा, पुलिस ने दो युवकों को 151 में गिरफ्तार किया। 

राजसमंद में खेत में बने फार्म हाउस में रात के समय अवैध गतिविधियों की सूचना मिलने पर ग्रामीण पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि फार्महाउस में शराब की बोतलें, गोलियां, बैग, कपड़े और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं मिली। इसके बाद गुस्साए लोगों ने 1 युवती और 2 युवकों

.

युवती को नारी निकेतन भेजा, युवक पकड़े

कुंवारिया थाना इंचार्ज उदयलाल बरगट ने बताया कि कुंवारिया थाना सर्कल में डूमखेड़ा गांव के पास स्थित एक फार्म हाउस के बाहर सड़क किनारे एक युवती व दो युवक संदिग्ध अवस्था में पाए गए। ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से बरामद साक्ष्यों के आधार पर दोनों युवकों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया, जबकि युवती को सुरक्षा के मद्देनजर नारी निकेतन भेज दिया गया।

ग्रामीण बोले- पहले भी दे चुके सूचना

पंचायत समिति सदस्य विजय गुर्जर व पूर्व सदस्य नारायण लाल गुर्जर ने कहा कि यहां लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां चलती आ रही थीं। यदि समय पर कार्रवाई हुई होती तो यह स्थिति नहीं बनती। थाना प्रभारी उदयलाल बरगट ने कहा कि ग्रामीणों की पहले भी 2 बार शिकायतें मिली थीं, जांच की गई पर वहा कोई संदिग्ध नहीं मिला। यदि भविष्य में पुनः ऐसी गतिविधि होती है तो फॉर्म हाउस मकान मालिक पर पाबन्दी व कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments