जयपुर सेन्ट्रल जेल से कैदियों की फर्जी पर्ची बना कर बंदियों को बाहर निकालने के मामले में पुलिस ने 3 और आरोपियों को आज गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपी शंभूदयाल मीणा, हनुमान सहाय मीणा व राहुल मीणा जमवारामगढ़ के रहने वाले है। गिरफ्तार शंभूदयाल पूर्व म
.
रैफर प्रक्रिया का मैन्युअल मांगा, लेकिन अभी तक नहीं दिया जांच अधिकारी एसआई बन्नालाल ने जेल विभाग से कैदियों को रेफर करने का मैन्युअल मांगा हैं। लेकिन अभी तक जेल विभाग ने किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी हैं। ऐसे में पुलिस ने दोबारा जेल विभाग को लेटर लिखा हैं। ताकि पता चल सके कि कैदियों की किस तरह की बीमारी में किस प्रक्रिया के तहत रेफर किया जाता है। पुलिस अभी तक इस मामले में 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस को अंदेशा है कि अभी कई बड़े नाम हैं जो पुलिस की रडार पर हैं।सबूत मिलने के साथ ही उन्हें भी पकड़ा जाएगा।
रैफर पर्ची जारी करने वाले डॉक्टरों और जेल कर्मियों कार्रवाई लंबित मामले में रेफर पर्ची जारी करने वाले डॉक्टरों और जेल कर्मियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जबकि पुलिस पूछताछ में कैदी आनंदीलाल उर्फ नंदलाल ने खुलासा किया कि वह अकेला नहीं, बल्कि कई अन्य कैदी भी डॉक्टरों के साथ मिल कर फर्जी रेफर का धंधा चला रहे हैं। इस खुलासे के बाद पुलिस ने जेल विभाग से पिछले 6 महीनों में रेफर किए गए सभी कैदियों की सूची मांगी है ताकि इस रैकेट की गहराई तक पहुंचा जा सके।
इन की हुई आज गिरफ्तारी
1. शम्भूदयाल (52) पुत्र कालूराम मीणा निवासी गांव बासना, थाना जम्वारामगढ जिला जयपुर
2. हनुमान सहाय (25) पुत्र बाबूलाल मीणा निवासी गांव बासना थाना जमवारामगढ जिला जयपुर हाल यूडीसी राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय खव्वारानी जमवारामगढ जयपुर
3. राहुल (20) पुत्र नरसीलाल मीणा निवासी गांव बासना थाना जमवारामगढ जिला जयपुर

