सांकेतिक फोटो
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बढ़िया खबर है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2025 के लिए रिक्तियों की संख्या में बढ़ोतरी की है। इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है। उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से संशोधित रिक्तियों वाले आधिकारिक नोटिस को चेक जांच कर सकते हैं। बता दें कि इसके लिए आवेदन करने चल रही प्रक्रिया आज बंद हो जाएगी। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदावरों ने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं कर पाया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भर दें।
कितनी बढ़ाई रिक्तियां
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने अब रिक्तियों को बढ़ाकर 13302 कर दिया गया है जो पहले 13217 थी।
कैसे करें आवेदन
नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पहले अपना पंजीकरण करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने अकाउंट में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आखिरी में सबमिट पर क्लिक करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।
आवेदन शुल्क
आईबीपीएस आरआरबी पीओ के लिए आवेदन करने वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 (जीएसटी सहित) है और अन्य सभी के लिए 850 (जीएसटी सहित) रुपेय है। आईबीपीएस आरआरबी एसओ के लिए आवेदन करने वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएसएम/डीईएसएम उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये (जीएसटी सहित) और अन्य सभी के लिए ₹850 (जीएसटी सहित) है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
परीक्षा-पूर्व प्रशिक्षण नवंबर 2025 में आयोजित किया जाएगा और कॉल लेटर नवंबर/दिसंबर 2025 में डाउनलोड किए जा सकेंगे। प्रारंभिक परीक्षा नवंबर/दिसंबर में आयोजित की जाएगी और परिणाम दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 में घोषित किया जाएगा। मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर दिसंबर/जनवरी में जारी किए जाएंगे और परीक्षा दिसंबर या फरवरी में आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़ें- IBPS PO Prelims Result: आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट का इंतजार, जानें कहां और कैसे कर सकेंगे चेक

