उन्नाव3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के मगरवारा में एक पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। घायल पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी पति रंजीत का अपनी पत्नी खुशी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान रंजीत ने चाकू से पत्नी पर कई वार किए। घायल खुशी को परिजन और स्थानीय लोग जिला अस्पताल ले गए।
पीड़िता खुशी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पति से विवाद चल रहा था। अचानक हुए हमले में रंजीत ने उस पर कई वार कर दिए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को पकड़ लिया। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है।
पुलिस के अनुसार घटना की वजह घरेलू विवाद मानी जा रही है। सदर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज किया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी रंजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

