देवास में नवरात्र और दशहरे के बाद अब शहर में माता प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार रात से ही कई पंडालों के आयोजकों ने कालूखेड़ी तालाब पर छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन किया। गाजे-बाजे के साथ भक्तों ने माता को विदाई दी। नगर निगम ने तालाब
.
जुलूस पर ड्रोन से निगरानी शुक्रवार को शहर में पारंपरिक माता प्रतिमाओं का चल समारोह निकाला जाएगा। इसे लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की मदद से पूरे जुलूस मार्ग पर नजर रखी जाएगी। पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें हुड़दंग, तेज आवाज में डीजे बजाने, ट्रैफिक बाधित करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाने पर रोक लगाई गई है।
एडवाइजरी के अनुसार, विसर्जन यात्रा निर्धारित मार्ग और समय पर ही निकलेगी और रात 10 बजे के बाद किसी भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं होगी। नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने देने, दोपहिया पर दो से ज्यादा सवारी न बैठाने और यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या आपत्तिजनक टिप्पणी न करने की चेतावनी भी दी गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि कहीं नशीले पदार्थों की बिक्री हो रही हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। एसपी पुनीत गेहलोद ने कहा कि सभी लोग दशहरा और प्रतिमा विसर्जन का पर्व आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाएं।

