पीलीभीत3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे में ग्राम प्रधान की मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा घुघंचाई हाईवे पर स्थित नवल किशोर राइस मिल के पास हुआ।
जानकारी के मुताबिक, घुघंचाई थाना क्षेत्र के ग्राम गुलड़िया भूपसिंह निवासी ग्राम प्रधान रामकुमार (45) पुत्र रामचंद्र लाल बुधवार को किसी कार्य से ब्लॉक परिसर आए हुए थे। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वे अपना काम निपटाकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे।

जैसे ही वे नवल किशोर राइस मिल के पास पहुंचे, सामने से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी बाइक ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। दूसरी बाइक को घुघंचाई निवासी अमरजीत पुत्र ख्यालीराम चला रहा था।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी और दोनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

अस्पताल में इलाज के दौरान ग्राम प्रधान रामकुमार की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे, जहां कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। दूसरी ओर, हादसे में घायल अमरजीत का इलाज जारी है।

सीओ प्रतीक दहिया ने बताया कि हादसे में ग्राम प्रधान की मौत हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों बाइकों की गति अधिक होने के कारण हादसा हुआ। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

