जोधपुर में पॉलिटेक्निक कॉलेज में चलती क्लास में एक पंखा गिर गया। पंखा गिरने से एक छात्र को हल्की चोट आई है। दरअसल, शनिवार को कॉलेज के छात्र क्लास में बैठे थे। इसी दौरान चलती क्लास में एक पंखा अचानक नीचे गिर गया। गनीमत यह रही की पंखा छात्रों के ऊपर ना
.
इस घटना को लेकर छात्रों ने आक्रोश व्यक्त किया। छात्रों का कहना है कि उन्होंने कॉलेज प्रशासन को अवगत करवाया था कि पंखा आवाज कर रहा है और इसे बदल जाए। लेकिन प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया जिसकी वजह से यह घटना हुई। यदि पंखा किसी छात्र पर गिर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। छात्रों ने बाकी पंखों की भी जांच करने और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

