पुष्पेंद्र कुमार तिवारी | बलियाकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
बलिया में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम 3 नवंबर को पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में आयोजित होगा। डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने इसे सकुशल संपन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को समय से पहले सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। ताकि आयोजन में कोई अव्यवस्था न हो। उन्होंने कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, टेंट, मंच व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य सुविधा, सुरक्षा और यातायात नियंत्रण के लिए विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी।

डीएम ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि विवाह में शामिल होने वाले सभी जोड़ों के दस्तावेजों का समय पर सत्यापन हो और लाभार्थियों को योजना के तहत मिलने वाली सहायता समय पर मिले। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों के लिए वरदान है, जिसका उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को समान अवसर प्रदान करना है।
बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, सीआरओ त्रिभुवन, जिला समाज कल्याण अधिकारी और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

इसी क्रम में, जिलाधिकारी सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड के संबंध में भी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना और स्टांप रजिस्ट्रेशन की रैंकिंग में गिरावट पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि योजनाओं की प्रगति में तेजी लाई जाए और निर्धारित समय सीमा के भीतर लक्ष्य पूरे किए जाएं।
इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने जनपद की बड़ी निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा भी की। उन्होंने 5 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली 49 निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। धीमी गति या लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

