Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यउत्तरप्रदेशभूपेंद्र बोले-अखिलेश यादव की मानसिकता विकृत: मुरादाबाद में कहा-सपा ने हमेशा...

भूपेंद्र बोले-अखिलेश यादव की मानसिकता विकृत: मुरादाबाद में कहा-सपा ने हमेशा सनातन का अपमान किया, जनता इन्हें राजनीतिक अंधकार में भेजेगी – Moradabad News



मुरादाबाद में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के दिवाली के दियों पर दिए गए बयान पर पलटवार किया। भूपेंद्र ने कहा- अखिलेश यादव और उनके सहयोगियों की मानसिकता विकृत है। अखिलेश का बयान उनकी बहुसंख्यकों के प्रति मानसिक

.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज पूरे देश और प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में विश्वास ओर संस्कृति जगमगा रही है। सपा नेता उस रोशनी में अंधेरा ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं।

भूपेंद्र बोले- असली अंधेरा अखिलेश की सोच में उनकी मानसिकता में है। वो और उनकी पार्टी के लोग आए दिन बयानबाजी करते हैं भगवान श्रीराम के बारे में। सपा नेता आजम खां का कहना है कि जो दिए जला सकते हैं वो कुछ भी जला सकते हैं। इस पर भूपेंद्र ने कहा कि आजम खां का ये बयान आपत्तिजनक और घोर निंदीनीय है।

उन्होंने कहा कि बहुसंख्यक समाज पवित्र भाव से दीप जलाता है। आजम का ये बयान बहुसंख्यक समाज को अपमानित करने वाला है। दिये शुभता का प्रतीक हैं और यही सपा को चुभता है। आज देश और प्रदेश में भव्यता स्वाभिमान और आस्था का नया अध्याय शुरू हुआ है। सपा के लोग ऐसा बयान देकर नकारात्मकता के भाव को आगे बढ़ा रहे हैं। इन्हें पता नहीं जो सनातन का अपमान, भगवान राम का अपमान करेगा, उसे राजनीतिक अंधकार में जनता भेज देगी। ऐसा यूपी की जनता ने निर्णय लिया है। भूपेंद्र बोले- सपा नेता सनातन विरोधी, हिंदू विरोधी हैं। साधू संत, महापुरुषों के बारे में ऐसे ही बयान देते रहे हैं। सपा के लोगों का एजेंडा हमारी परंपरा संस्कृति और विरासत को कलंकित करने का रहा है। दीप जलाला हमारी संस्कृति और आस्था से जड़ा है। सपा ने हमेशा सनातन संस्कृति को अपमानित किया है। लेकिन लोग जाग चुके हैं और जनता ने ऐसे लोगों का राजनीतिक भविष्य अंधकार में भेजने का फैसला कर लिया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments