- Hindi News
- Business
- Pakistan Tomato Price Hike Crisis Reason; Afghanistan Border | Islamabad Kabul
इस्लामाबाद12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान में टमाटर का भाव 600 रुपए (पाकिस्तानी) किलो तक चला गया है। यह नॉर्मल कीमतों से 400% ज्यादा है। यानी 50-100 रुपए किलो मिलने वाला टमाटर अब 550-600 रुपए किलो तक पहुंच गया है।
पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर 11 अक्टूबर से चल रहे तनाव के चलते टोर्कहम और चमन जैसे प्रमुख क्रॉसिंग बंद हैं। इस्लामाबाद ने काबुल पर आतंकी हमलों को शरण देने का आरोप लगाया था। इससे दोनों के बीच तनाव है और व्यापर ठप है।
रोजाना 30 ट्रकों की जगह सिर्फ 15-20 ट्रक टमाटर पहुंच रहे
क्रॉसिंग बंद होने से करीब 5,000 कंटेनर फंस गए हैं। जिनमें टमाटर, सेब और अंगूर जैसे सामान भरे हैं। साथ ही, खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान और सिंध में भारी बारिश और बाढ़ से फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाहौर के बादामी बाग मार्केट में रोजाना 30 ट्रकों की जगह सिर्फ 15-20 ट्रक टमाटर पहुंच रहे हैं, जिससे डिमांड-सप्लाई का गैप बढ़ गया। इसलिए कीमतें बढ़ीं हैं।

