Monday, November 3, 2025
Homeबॉलीवुडरोहित आर्य ने बच्चों को बंधक बनाने से पहले किया हीरोइन से...

रोहित आर्य ने बच्चों को बंधक बनाने से पहले किया हीरोइन से संपर्क, दिया था ऑफर, घटना के बाद शेयर की व्हाट्सएप चैट


Last Updated:

टीवी एक्ट्रेस रुचिता जाधव ने पवई में हुई होस्टेज की घटना पर चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने दावा किया कि बंधक बनाने वाली घटना को अंजाम देने वाले रोहित आर्य ने उनसे कॉन्टैक्ट किया था और उन्हें होस्टेज पर बेस्ड फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था. इतना ही नहीं उन्हें उसी स्टुडियो में बुलाया था, जिसमें रोहित ने बच्चों को बंधक बनाया था.

रोहित आर्य ने एक्ट्रेस रुचिता जाधव से कॉन्टैक्ट किया था.

मुंबई. टीवी-मराठी एक्ट्रेस रुचिता जाधव ने शुक्रवार को खुलासा किया कि रोहित आर्य ने उन्हें किडनैपिंग पर बेस्ड एक फिल्म प्रोजेक्ट में काम करने के लिए कॉन्टैक्ट किया था. रोहित ने कथित तौर पर पवई में 17 बच्चों सहित 18 लोगों को बंधक बना लिया था. रुचिका ने कहा कि रोहित ने उन्हें उसी पवई स्टूडियो में आने के लिए कहा था जहां बच्चों के ऑडिशन की तारीखें एक साथ थीं. उन्होंने कहा कि वह फैमिली इमरजेंसी होने की वजह से वहां नहीं जा सकीं. रुचिता ने रोहित के एन्काउंटर बाद इसका खुलासा किया है.

रुचिता जाधव हिंदी टीवी शो और मराठी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस काम कर रही हैं. रुचिता ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि रोहित आर्य ने 4 अक्टूबर को उनसे संपर्क किया था और उन्हें 28 अक्टूबर को मिलने के लिए बुलाया था ताकि होस्टेज से पर बेस्ड फिल्म पर चर्चा की जा सके. यह मीटिंग उसी पवई स्टूडियो में होनी थी जहां घटना घटी. हालांकि, उन्होंने फैमिली इमरजेंसी की वजह मीटिंग को कैंसिल कर दिया.

Ruchita Jadhav chat
रुचिता जाधव और रोहित आर्य की चैट.

रुचिता जाधव ने रोहित आर्य संग हुई चैट भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. उन्होंने लिखा, “जब मैंने खबर देखी, तो मुझे एक रिलीफ फील हुआ. मैं सोचने से नहीं रोक पा रही हूं कि मैं कितनी करीब थी. मैं भगवान और अपने फैमिली की आभारी हूं. ऊपर वाले ने मुझे बाच लिया. अब हमें किसी भी नए शख्स से मिलने से पहले और भी अलर्ट रहने की जरूरत है.”

Ruchita Jadhav chat
रुचिता जाधव को अपने स्टुडियो पर बुलाया.

रोहित आर्य ने महाराष्ट्र सरकार से मांगे थे 2.4 करोड़ रुपए

रोहित आर्य को गुरुवार को कई घंटों तक चले गतिरोध के बाद पुलिस ने गोली मार दी. पुलिस के मुताबिक, रोहित ने ऑडिशन के बहाने 19 लोगों को अपने स्टूडियो में बुलाया और बाद में उन्हें बंधक बना लिया. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से 2.4 करोड़ रुपये की मांग की. रोहित ने दावा किया था कि यह पैसे उन्हें प्रोजेक्ट लेट्स चेंज के लिए देने थे. यह एक स्वच्छता अभियान था, जिसमें 59 लाख छात्र शामिल थे.

Ruchita Jadhav chat
रुचिता जाधव ने भगवान का जताया आभार.

रोहित आर्य ने एक बच्चे पर तान दी थी बंदूक

ऑपरेशन के दौरान, एक पुलिस अधिकारी ने गोली चलाई जब रोहित ने कथित तौर पर एक बच्चे पर बंदूक तान दी. रोहित को छाती में गोली लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सभी बंधकों को सुरक्षित बचा लिया गया. बाद में, महाराष्ट्र सरकार ने एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि आर्य के प्रति कोई बकाया राशि पेंडिंग नहीं थी.

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

रोहित ने बंधक बनाने से पहले किया हीरोइन से संपर्क, घटना के बाद शेयर की चैट



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments