Kele ke Chips Recipe. अक्सर मुंह चटपटा करने के लिए लोग चिप्स का स्वाद सबसे ज्यादा पसंद करते हैं और बच्चों में तो चिप्स का स्वाद लत के रूप में बदल गया है. इसलिए बच्चे घड़ी-घड़ी चिप्स-कुरकुरे मांगते रहते हैं. लेकिन बाजारों में मिलने वाली चिप्स में स्वाद तो मिलता है, लेकिन वह सेहत के लिए हानिकारक भी होती है. ऐसे में लोग अपने घरों में ही कच्चे केले की बेहतरीन चिप्स तैयार कर सकते हैं. जयपुर में सर्दी का मौसम शुरू होते ही सड़कों पर कच्चे केले की चिप्स की खुशबू बहना शुरू हो जाती है. लोकल-18 ने जयपुर के दुर्गापुरा इलाके में सड़क किनारे कच्चे केले से तैयार हो रही चिप्स के इस स्ट्रीट फूड के जायके को लेकर बात की.

