प्रतीकात्मक तस्वीर
दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण और बिहार में चुनाव के चलते देश के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार 14 नवंबर को स्कूल प्रभावित रहेंगे। यह दिन बाल दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। ऐसे में उन राज्यों में भी कक्षाएं प्रभावित रहेंगी, जहां वोटों की गिनती नहीं हो रही है और प्रदूषण की भी समस्या नहीं है। बिहार के अलावा कई राज्यों में उपचुनाव भी हुए हैं। ऐसे में उन जगहों पर भी वोटों की गिनती के चलते स्कूल बंद रहेंगे।
दिल्ली एनसीआर में भारी प्रदूषण के चलते स्कूल हाईब्रिड मॉडल में चल रहे हैं। अधिकतर स्कूलों में बच्चों से आउटडोर एक्टिविटी नहीं कराई जा रही हैं। बच्चों को खेल के मैदान और मॉर्निंग असेंबली के लिए नहीं भेजा जा रहा है। बाल दिवस होने के कारण शुक्रवार को कई स्कूलों में कक्षाएं नहीं लगेंगी या कम समय के लिए होंगी। बाल दिवस पर कुछ स्कूल बंद रहेंगे और कुछ स्कूल थोड़ी देर के लिए खुलेंगे। ऐसे में सभी अभिवावकों को स्कूलों के संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है।
दिल्ली में पांचवीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन
दिल्ली में भारी प्रदूषण के चलते पांचवीं तक की कक्षाएं घर से संचालित की जा रही हैं। यहां ग्रैप-3 के नियम लागू हैं। बच्चों के अभिवावक अपनी सुविधा के हिसाब से ऑफलाइन या ऑनलाइन क्लास का विकल्प चुन सकते हैं। हवा में प्रदूषण बढ़ने पर कक्षाएं पूरी तरह से ऑनलाइन हो सकती हैं। इस स्थिति में स्कूल की तरफ से सूचना दी जाएगी। इसलिए स्कूलों के संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है।
नोएडा में स्कूल खुलेंगे
नोएडा में स्कूल खुले रहेंगे, लेकिन बाहरी गतिविधियां बंद रहेंगी। हालांकि, यहां भी प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर स्कूलें ऑनलाइन मोड पर शिफ्ट हो सकती हैं। इस स्थिति में अभिवावकों को अतिरिक्त सूचना जारी की जाएगी।
बिहार और तेलंगाना में बंद रहेंगे स्कूल
बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटों की गिनती होनी है। ऐसे में पूरे राज्य में स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, तेलंगाना में जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव और मतगणना के दिनों तक स्कूलों की छुट्टियां जारी रखी हैं। हैदराबाद और आसपास के जिलों में स्कूलों ने एसएमएस, व्हाट्सएप और स्कूल ऐप के माध्यम से अपडेट जारी कर अभिभावकों को स्कूल बंद होने और समायोजित शैक्षणिक समय-सारिणी के बारे में जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें-

