Tuesday, December 2, 2025
Homeराज्यबिहारभोजपुर की संदेश सीट पर 27 वोट से जदयू जीता: अगिआंव...

भोजपुर की संदेश सीट पर 27 वोट से जदयू जीता: अगिआंव में भाजपा कैंडिडेट ने 95 वोटों से माले के प्रत्याशी को हराया, संजय टाइगर की बड़ी जीत – Bhojpur News


बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भोजपुर जिले ने एक बार फिर राजनीतिक समीकरणों को नई दिशा दे दी है। जिले की सातों विधानसभा सीटों आरा, संदेश, बड़हरा, शाहपुर, जगदीशपुर, अगिआंव और तरारी पर एनडीए ने परचम लहराते हुए क्लीन स्वीप हासिल कर लिया। राजद और माले के प

.

हालांकि सात सीटों में से दो सीटें संदेश व अगिआंव पर रोमांच चरम पर रहा। शुरुआती राउंड से लेकर अंतिम चरण तक कड़ा मुकाबला चलता रहा। दोनों सीटों पर मामूली अंतर के कारण रिकाउंटिंग कराई गई, जिसके बाद एनडीए उम्मीदवारों की जीत पक्की हुई। इन दोनों केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई थी और प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ देर शाम तक परिणाम केंद्र पर डटे रहे। सभी सात क्षेत्रों में मिली धमाकेदार जीत के बाद एनडीए समर्थक सरकार की नीतियों के प्रति अपना विश्वास जताते दिखे। जगह-जगह समर्थकों ने कहा कि यह नीतीश-मोदी की ऐतिहासिक जीत है। विकास, सुशासन और स्थिर नेतृत्व पर जनता ने मुहर लगाई है। कई स्थानीय नेताओं ने भी कहा कि यह परिणाम जिले के राजनीतिक इतिहास में महत्वपूर्ण मोड़ साबित होंगे।

बाजार समिति में बनाए गए काउंटिंग सेंटर पर दिनभर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही

बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्रों पर दिनभर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। स्ट्रॉन्ग रूम खोलने से लेकर अंतिम मतगणना राउंड तक प्रशासन पूरी सतर्कता में रहा। डीएम–एसपी और निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों ने लगातार मतगणना प्रक्रिया की निगरानी की।

एनडीए की सातों सीटों पर जीत ने यह साफ कर दिया है कि भोजपुर जिले ने इस बार किसी भी तरह की राजनीतिक अनिश्चितता की गुंजाइश नहीं छोड़ी। वर्षों से जिन इलाकों में वामपंथ और राजद की पकड़ मजबूत मानी जाती थी, वहां भी मतदाताओं ने अपना रुख बदलते हुए एनडीए को एकतरफा समर्थन दिया। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह परिणाम आने वाले दिनों में जिले की राजनीति की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

भोजपुर जिले की सभी 7 सीटों के नतीजों पर एक नजर

अगिआंव विधानसभा: महेश पासवान(बीजेपी) ने 95 वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी माले के प्रत्याशी शिव प्रकाश रंजन को हराया। महेश पासवान को कुल वोट–69412 मिले,जबकि शिव प्रकाश रंजन को 69317 वोट मिले।

आरा विधानसभा: संजय सिंह टाइगर(बीजेपी) ने 19581 वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी माले के प्रत्याशी कयामुद्दीन अंसारी को हराया। संजय सिंह टाइगर को कुल वोट–94201 मिले,जबकि कयामुद्दीन अंसारी को 74620 वोट मिले है।

बड़हरा विधानसभा: विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह (बीजेपी) ने 14403 वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह उर्फ राम बाबू सिंह को हराया। राघवेंद्र प्रताप को कुल वोट–79593 मिले,जबकि अशोक कुमार सिंह को 65190 वोट मिले।

संदेश विधानसभा: MLC राधा चरण साह(जेडीयू) ने महज 27 वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के प्रत्याशी दीपू सिंह को हराया है। राधा चरण साह को कुल वोट–80598 मिले,जबकि दीपू सिंह को 80571 वोट मिले है।

शाहपुर विधानसभा: राकेश रंजन ओझा(बीजेपी) ने 15225 वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के प्रत्याशी राहुल तिवारी को हराया है। राकेश को कुल वोट 88655 मिले है। जबकि राहुल तिवारी को 73430 वोट मिले है।

जगदीशपुर विधानसभा: श्रीभगवान सिंह कुशवाहा (जेडीयू) ने 18193 वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद प्रत्याशी किशोर कुणाल को हराया। श्रीभगवान को कुल वोट 92974 मिले। जबकि किशोर कुणाल को 74781 वोट मिले है।

तरारी विधानसभा: विधायक विशाल प्रशांत (बीजेपी) ने 11464 वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी माले प्रत्याशी मदन सिंह को हराया। विशाल प्रशांत को कुल वोट 96887 मिले। जबकि मदन सिंह को 85423 वोट मिले है।

जीत के बाद जगदीशपुर विधानसभा के निर्वाचित प्रत्याशी श्री भगवान सिंह कुशवाहा ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कहा कि यह बिहार की जनता की जीत है। नीतीश एवं नरेंद्र मोदी की जोड़ी पर पवन सिंह का गाना हिट किया है इस गाना का प्रभाव भोजपुरी समेत जिलों में देखने को मिला है। यह गाना 38 करोड़ लोगों ने देखा है। भोजपुर की जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया। राजद का कोई सिद्धांत नहीं है। हम चुनाव के समय जात के नाम पर वोट नहीं मांगे हैं। जनता ने मुझे विकास के नाम पर वोट किया है। जो हारे है उनसे मैं कहूंगा कि आप जात के नाम पर वोट नहीं मांगिए।

जीत के बाद बदर विधानसभा के भाजपा के निर्वाचित उम्मीदवार विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जनता ने जो अपना जनादेश दिया है ये पूरे राज्य में एनडीए को जो पूरा समर्थन मिला। यह इस बात का परिचायक है केंद्र एवं बिहार की सरकार जनता की सेवा में जिस तरीके से लगे हुए हैं। बिहार के हर क्षेत्र में विकास करने का काम किया है। आज उसी का परिणाम बिहार की इस विधानसभा चुनाव में देखने को मिला है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments