Tuesday, December 2, 2025
Homeराज्यबिहारबेगूसराय में वीडियो डिलीट करवाने के लिए चाकूबाजी: चार घायल, एक...

बेगूसराय में वीडियो डिलीट करवाने के लिए चाकूबाजी: चार घायल, एक की हालत नाजुक; आरोपियों में से एक प्रेमिका संग घूमने गया था, घायलों ने बनाया था वीडियो – Begusarai News


बेगूसराय में प्रेमी-प्रेमिका का वीडियो बनाना खूनी वारदात में बदल गया है। वीडियो डिलीट करवाने को लेकर जमकर चाकू खूनी वारदात तक पहुंच गया। मामला बखरी थाना क्षेत्र में बखरी मुख्य बाजार का है। जहां देर शाम वार्ड नंबर-24 ठाकुर मुहल्ला में करीब 30 मिनट तक

.

जिसमे चार तीन युवक घायल हैं, घायलों में एक कि हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल युवकों की पहचान दिलीप ठाकुर के पुत्र दीपक कुमार, अर्जुन ठाकुर के पुत्र अमन कुमार, श्रीराम ठाकुर के पुत्र संजीत कुमार एवं दीपक कुमार के पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है।

घटनास्थल पर जुटी भीड़।

घायल तीन दोस्त घर के पास बात कर रहे थे, तभी आए हमलावर

घायलों में से अर्जुन ठाकुर के पुत्र अमन कुमार के शरीर पर कई वार होने से उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन युवक आपस मे दोस्त हैं, जो अपने घर के आगे बैठ बातचीत कर रहे रहे थे। तभी आरोपी दो-तीन युवक आए और बहस हो गई।

इसी बीच अचानक चाकूबाजी शुरू हो गई। इस दौरान एक पक्ष जान बचाने कि जद्दोजहद करते हुए चाकूबाजी करने वाले पर हावी होना चाहा। करीब 30 मिनट तक लोग मुकदर्शक बने रहे और मुहल्ला खूनी रणक्षेत्र बना रहा। बाद में कुछ युवकों ने इसका विरोध करते हुए घायलों को बचाते हुए आरोपियों को खदेड़ दिया।

चाकू का कवर दिखाते लोग।

चाकू का कवर दिखाते लोग।

घायलों को इलाज के लिए पहुंचाया गया अस्पताल

इसके बाद चारों घायलों को उसके दोस्तों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही पहुंची बखरी थाना की पुलिस आरोपी युवक को हिरासत मे लेते हुए थाने ले गई है।

सूत्रों के अनुसार उसी मुहल्ला के तीन युवक अपनी प्रेमिका एवं उसकी दो अन्य सहेलियां के साथ जयमंगलागढ़ घूमने गए थे। इसी दौरान घायल युवकों ने उन लोगों का वीडियो बना लिया। इसकी जानकारी आरोपियों को हुई तो आज देर शाम वीडियो डिलीट करने को लेकर विवाद हो गया। इसी को लेकर मारपीट और चाकूबाजी हो गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments