नैनीताल हाईवे पर देर शाम बड़ा हादसा टल गया, जब चलते रास्ते में एक कार अचानक धू धू कर जलने लगी। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई, लेकिन मौके पर मौजूद पूर्वोत्तर रेलवे यांत्रिक कारखाना इज्जतनगर की टीम ने समय रहते कार सवार लोगों की जान बचा ली।
.
अचानक उठी लपटें, कार चल रही थी हाईवे पर जानकारी के मुताबिक कार नैनीताल रोड पर चल रही थी, तभी इंजन की तरफ से धुआं निकलना शुरू हुआ। कुछ ही सेकेंड में आग ने पूरी कार को घेर लिया।इज्जतनगर गेट पर मौजूद एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस के मण्डल मंत्री रजनीश तिवारी ने दौड़कर कार को रुकवाया। उन्होंने और उनकी टीम ने तुरंत दरवाजे खुलवाए और अंदर बैठे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उनकी त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।
आग ने मिनटों में कार को किया खाक आग इतनी तेज थी कि पूरा वाहन कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हो गया। राहगीरों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद लपटों पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
शॉर्ट सर्किट हो सकती है वजह हादसे में किसी को चोट नहीं आई। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। माना जा रहा है कि कार में तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट कारण हो सकता है।

