Tuesday, December 2, 2025
Homeराज्यराजस्तानजोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस एक ट्रिप रद्द रहेगी: रानीखेत एक्सप्रेस 13 ट्रिप बदले...

जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस एक ट्रिप रद्द रहेगी: रानीखेत एक्सप्रेस 13 ट्रिप बदले रूट से चलेगी; जयपुर स्टेशन पर निर्माण कार्य का असर – Jodhpur News



उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास एवं कॉनकोर्स निर्माण कार्य के कारण जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस को एक ट्रिप के लिए रद्द किया जा रहा है। जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्

.

रानीखेत एक्सप्रेस बदले मार्ग से

डीआरएम त्रिपाठी ने बताया कि पुनर्विकास कार्य के चलते रानीखेत एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। ट्रेन संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस 22 से 24 नवंबर, 26 से 28 नवंबर, 30 नवंबर से 2 दिसंबर और 6 से 9 दिसंबर तक कुल 13 ट्रिप फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी के परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी। नए मार्ग में ट्रेन रींगस, नीम का थाना, नारनौल और रेवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

वापसी में भी बदला मार्ग

ट्रेन संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस 21 से 23 नवंबर, 25 से 27 नवंबर, 29 नवंबर से 1 दिसंबर और 5 से 8 दिसंबर तक कुल 13 ट्रिप रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में ट्रेन अटेली, नारनौल, नीम का थाना और रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन बदलावों को ध्यान में रखें।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments